Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन हैं नंदिनी गुप्ता? जो मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में कर रही हैं भारत को रिप्रेजेंट!

कौन हैं नंदिनी गुप्ता? जो मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट में कर रही हैं भारत को रिप्रेजेंट!

मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 31 मई 2025 को हैदराबाद में होगा. जहां 108 से अधिक देशों की प्रतिभागी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. नंदिनी के आत्मविश्वास, फैशन सेंस और भारतीय संस्कृति को ग्लैमर के साथ पेश करने की कला ने उन्हें मजबूत दावेदार बना दिया है. उनके माता-पिता और कोटा सहित पूरे देश को उम्मीद है कि नंदिनी मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर भारत का गौरव बढ़ाएंगी.

india in 72nd miss world
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2025 19:19:24 IST

Who is Nandini Gupta: नंदिनी गुप्ता एक उभरती हुई भारतीय मॉडल और ब्यूटी क्वीन हैं. जो मिस वर्ल्ड 2025 ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली नंदिनी ने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और अनोखे अंदाज से देश का नाम रोशन किया है. 2023 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता, जिसने उन्हें वैश्विक मंच पर भारत को रिप्रेजेंट करने का सुनहरा अवसर दिया.

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा

नंदिनी गुप्ता का जन्म 12 सितंबर 2003 को कोटा, राजस्थान में हुआ. उनके पिता सुमित गुप्ता एक किसान और व्यवसायी हैं. जबकि उनकी मां रेखा गुप्ता एक गृहिणी हैं. उनकी एक छोटी बहन, अनन्या गुप्ता भी हैं. नंदिनी ने अपनी स्कूली शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री हासिल की. बचपन से ही मॉडलिंग और सौंदर्य प्रतियोगिताओं का सपना देखने वाली नंदिनी ने 10 साल की उम्र से इस क्षेत्र में कदम रखने की ठानी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड तक का सफर

नंदिनी ने अपने करियर की शुरुआत मिस राजस्थान प्रतियोगिता से की जिसे उन्होंने जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. 2023 में 19 साल की उम्र में उन्होंने मणिपुर के इंफाल में आयोजित 59वें फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में खिताब अपने नाम किया. इस जीत ने उन्हें मिस वर्ल्ड 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का टिकट दिलाया. इस दौरान दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर-अप और मणिपुर की स्ट्रेला थौनाओजम लुवांग सेकेंड रनर-अप रहीं.

मिस वर्ल्ड 2025 में शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद, तेलंगाना में 10 से 31 मई 2025 तक चल रही 72वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. पहले ही दिन कॉस्ट्यूम राउंड में उन्होंने मशहूर डिजाइनर गौरांग शाह का खादी से बना लहंगा-चोली पहनकर भारतीय संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाया. इस आउटफिट में आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की गोल्ड जरी जामदानी बुनाई और बांगड़ी मोर डिजाइन वाला दुपट्टा शामिल था. जिसने जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. नंदिनी ने टॉप मॉडल चैलेंज में एशिया-ओशिनिया क्षेत्र से जीत हासिल की और टॉप 40 सेमीफाइनलिस्ट में जगह बनाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

प्रेरणा और सपने

नंदिनी अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड 2000 की विजेता प्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा मानती हैं. वह उनके सेंस ऑफ ह्यूमर, व्यक्तित्व और वैश्विक मंच पर भारत को गौरवान्वित करने के अंदाज की प्रशंसक हैं. इसके अलावा वह रतन टाटा को अपने जीवन का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति मानती हैं. नंदिनी का सपना न केवल मिस वर्ल्ड का ताज जीतना है बल्कि कोटा की महिलाओं और कारीगरों, खासकर कैथून की कोटा डोरिया बुनाई कला को बढ़ावा देना भी है. वह ‘प्रोजेक्ट एकता’ के जरिए दिव्यांगों के जीवन में बदलाव लाने का भी प्रयास कर रही हैं जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने चाचा अमित गुप्ता से मिली.

मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन 31 मई 2025 को हैदराबाद में होगा. जहां 108 से अधिक देशों की प्रतिभागी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. नंदिनी के आत्मविश्वास, फैशन सेंस और भारतीय संस्कृति को ग्लैमर के साथ पेश करने की कला ने उन्हें मजबूत दावेदार बना दिया है. उनके माता-पिता और कोटा सहित पूरे देश को उम्मीद है कि नंदिनी मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर भारत का गौरव बढ़ाएंगी.

यह भी पढे़ं- वैभव सूर्यवंशी की पीएम मोदी से खास मुलाकात, इंग्लैंड जाने से पहले मोदी ने ऐसे बढ़ाया हौसला, देखें Video