Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन हैं नताशा पूनावाला? करण जौहर की धर्मा में पति ने खरीदी आधी हिस्सेदारी, बॉलीवुड में भी कई फ्रेंड्स

कौन हैं नताशा पूनावाला? करण जौहर की धर्मा में पति ने खरीदी आधी हिस्सेदारी, बॉलीवुड में भी कई फ्रेंड्स

नई दिल्ली: बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स में से एक करण जौहर की कंपनी में एक बड़ी डील के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. अदार पूनावाला ने करण के प्रोडक्शन हाउस धर्मा में 50 % हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही नताशा पूनावाला का नाम भी सुनने में आ रहा है, जो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2024 09:00:45 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स में से एक करण जौहर की कंपनी में एक बड़ी डील के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. अदार पूनावाला ने करण के प्रोडक्शन हाउस धर्मा में 50 % हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ ही नताशा पूनावाला का नाम भी सुनने में आ रहा है, जो अदार पूनावाला की पत्नी हैं और उनकी बिजनेस पार्टनर भी हैं.

जानें कौन हैं नताशा पूनावाला?

नताशा देश के बिजनेस समुदाय में एक जाना-माना नाम हैं. वेलो पूनावाला फाउंडेशन की चेयरपर्सन होने के अलावा वह सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कार्यकारी निदेशक भी हैं. इसी कंपनी ने देश में कोविड के बाद वैक्सीन कोविशील्ड बनाई थी. नताशा की पहचान की बात करें तो वह एक बिजनेसवुमन होने के अलावा अपने फैशन सेंस और अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एसआईआई के CEO अदार पूनावाला से शादी करने वाली नताशा स्वास्थ्य, शिक्षा और कला जैसे क्षेत्रों में चल रहे कई धर्मार्थ ट्रस्टों का समर्थन करती हैं.

कैसे हुई थी अदार से मुलाकात?

पुणे में पली-बढ़ीं नताशा का जन्म 26 नवंबर 1981 को हुआ था. यहां उन्होंने सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई की. उन्होंने अपनी डिग्री पुणे यूनिवर्सिटी से ली और उसके बाद वह मास्टर्स के लिए लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स चली गईं. 2006 में उन्होंने अदार पूनावाला से शादी की, जो देश के जाने-माने बिजनेस परिवार से आते हैं। दोनों की मुलाकात गोवा में विजय माल्या की न्यू ईयर पार्टी में हुई थी. आज उनके दो बच्चे हैं- साइरस और डायरस. अगर आप नताशा के सोशल मीडिया पेज पर नजर डालेंगे तो आपको फैशन को लेकर उनके पोस्ट दिख जाएंगे. कई बड़े मौकों पर उनका फैशन स्टेटमेंट कमाल का रहा है.

कई बॉलीवुड फ्रेंड्स

नताशा पूनावाला के बॉलीवुड में कई फ्रेंड्स हैं. करीना कपूर खान, मलायका और अमृता अरोड़ा जैसी हस्तियां उनकी दोस्त हैं. बताया जा रहा है कि पूनावाला परिवार ने करण जौहर की कंपनी के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये की डील की है.

Also read…

कहीं उड़ेंगी छते, कहीं उजड़ेगा पूरा परिवार, 120KM की रफ्तार से इन जिलों को नष्ट करेगा चक्रवाती तूफान!