Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • “ये तुम्हारे कर्मों का फल है”, Raju Srivastav की मौत पर क्यों जश्न मना रहे Rohan Joshi ?

“ये तुम्हारे कर्मों का फल है”, Raju Srivastav की मौत पर क्यों जश्न मना रहे Rohan Joshi ?

मुंबई. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव गुरुवार को पंचतत्वों में विलीन हो गए, हर कोई राजू की मौत से गम में हैं. लोगों को अब तक ये विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनका सबसे पसंदीदा सितारा वाकई एक तारा बन गया है. कॉमेडी जगत में गजोधर भैया का जो नाम था, रुतबा था, उसके […]

Rohan joshi
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2022 17:46:58 IST

मुंबई. मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव गुरुवार को पंचतत्वों में विलीन हो गए, हर कोई राजू की मौत से गम में हैं. लोगों को अब तक ये विश्वास नहीं हो पा रहा है कि उनका सबसे पसंदीदा सितारा वाकई एक तारा बन गया है. कॉमेडी जगत में गजोधर भैया का जो नाम था, रुतबा था, उसके सपने लाखों कॉमेडियंस देखते होंगे, पर राजू श्रीवास्तव एक ही थे और रहेंगे. 21 सितंबर को राजू ने अंतिम साँसे ली, अब राजू तो इस दुनिया से चले गए लेकिन अपने पीछे फैंस और परिवार को जिंदगीभर का गम दे गए. सोशल मीडिया पर लोग कॉमेडियन को याद कर उदास हो रहे थे, लेकिन इसी बीच एक ऐसा विवादित कमेंट आया जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. ये कमेंट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, रोहन जोशी नाम के एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर राजू की मौत पर कमेंट कर लिखा कि, “ये तो होना ही था, उन्हें उनके कर्मों का फल मिला है.”

कौन हैं रोहन जोशी ?

रोहन जोशी के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, उन्होंने राजू के निधन पर दुख जताने की बजाय बहुत ही असंवेदनशील बात लिख दी, इस बात पर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी सूना रहे हैं. दरअसल, यूट्यूबर अतुल खत्री ने राजू को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट लिखा था और उसी पोस्ट पर रोहन जोशी ने कमेंट करते हुए राजू के लिए रोष जाहिर किया. रोहन ने राजू श्रीवास्तव की मौत को कर्मा बताया और कमेंट के आखिर में ऐसी बात लिख दी जिसने राजू के फैंस के दिल को चीर दिया. रोहन ने लिखा कि चलो छुटकारा तो मिला! अब उनके इस असंवेदनशील कमेंट पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. लोगों ने उन्हें इतना सुनाया कि अंत में उन्होंने कमेंट ही डिलीट कर दिया.

रोहन ने कमेंट में ये लिखा था

रोहन जोशी ने लिखा था- हमने एक चीज़ नहीं खोई है, अब चाहे ये कर्मा था चाहे रोस्ट था या न्यूज में कोई कॉमेडी, राजू श्रीवास्तव ने स्टैंडअप की नई लहर शुरू होने के बाद नए कॉमिक्स के खिलाफ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. वे हर वक्त अपकमिंग आर्ट फॉर्म के खिलाफ न्यूज चैनल पर बोला करते थे, इसे ऑफेंसिव कहते थे क्योंकि उन्हें ये स्टाइल समझ नहीं आता था, उन्होंने राजू को लेकर लिखा भले ही उन्होंने कुछ अच्छे जोक्स बोले होंगे लेकिन वे कॉमेडी की स्प्रिट के बारे में कुछ नहीं जानते थे. चलो अब छुटकारा तो मिला.

 

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में क्यों बरपा हंगामा, जानिए दूसरे केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में कितनी है फीस