Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति

Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति

नई दिल्ली: तापसी पन्नू आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं, एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों से शुरू किया था करियर, बैडमिंटन एथलीट से रचाई शादी। तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक मंझी हुई अदाकारा हैं, वे कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत चुकी हैं। तापसी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपना करियर तमिल, […]

taapsee pannu birthday
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2024 09:13:47 IST

नई दिल्ली: तापसी पन्नू आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं, एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों से शुरू किया था करियर, बैडमिंटन एथलीट से रचाई शादी।

तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक मंझी हुई अदाकारा हैं, वे कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत चुकी हैं। तापसी एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपना करियर तमिल, तेलूगु फिल्मों से एक्टिंग में करियर की शुरुआत की थी। इतनी शोहरत के बाद भी एक्ट्रेस हमेशा लाइमलाइट से दूर रही हैं। उन्होंने एक ऐसे शख्स के साथ सात फेरे लिए हैं जो खुद भी किसी स्टार से कम नहीं हैं फिर भी चकाचौंध भरी जिंदगी से दूरी बनाकर रखते हैं।

कौन हैं तापसी के मेडलिस्ट पति?

पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी से आई तस्वीरों में दीपिका पादुकोण के पिता के साथ एक शख्स नजर आ रहे हैं जिन्होंने हाथ में तिरंगा भी ले रखा हैं, वो कोई और नहीं बल्कि तापसी पन्नू के पति बैडमिंटन एथलीट मैथियास बो हैं।

मैथियास बो डेनमार्क के हैं और वहीं के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता हैं और अपनी टीम के लिए सिल्वर मेडल भी जीता हैं।

भारत का झंडा लिए क्यों नजर आए मैथियास बो

दरअसल, मैथियास पिछले कुछ समय से  इंडियन बैडमिंटन प्लेयर्स सात्विक साईरजा रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के कोच हैं। पेरिस में चल रहे ओलंपिक में वे भी भारतीय ग्रूप के साथ मौजूद हैं। उन्होंने ओपनिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, इन फोटोज में हाथ में झंडा लिए पीवी सिंधु पूर्व भारतीय बैडमिंटन प्लेयर और दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण के साथ नजर आ रहे हैं।

ऐसी हैं दोनों की लव स्टोरी

तापसी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत से ही मैथियास के साथ रिलेशन में हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनके दिल में स्पोर्ट्स पर्सन को लेकर एक खास जगह हैं। जब वो मैथियस से पहली बार मिली थीं तब ही से उनके प्यार में गिरफ्तार थीं। मैथियास और तापसी लगभग 10 सालों तक रिलेशनशिप में रहे हैं। दोनों ने इस साल मार्च में शादी की थी, दोनों की शादी भी सिंपल और मीडिया से दूर परिवार वालों के साथ संपन्न हुई थीं।

Also Read…

रसमलाई सा मुलायम है मीठा-मीठा फल बब्बूगोशा, अनोखे हैं हेल्थ बेनेफिट्स