मुंबई: एक्टर और मशहूर कॉमेडियन डॉ. मशहूर गुलाटी यानी सुनील ग्रोवर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वो सेट पर कॉमेडी करके फैंस का दिल जीत लेते हैं, लेकिन कई बार वो असल जिंदगी में भी कॉमेडी करने लगते हैं. हाल ही में एक्टर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इन फोटोज में वो सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में बैठकर प्याज बेचते नजर आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. आइए जानते हैं क्या है मामला.
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपने मजेदार पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने सड़क किनारे एक खुले ट्रक में प्याज का ढेर लगा रखा है और उन्हें बेच रहे हैं. उनके इस मजेदार अवतार को देखने के बाद फैंस भी मजे ले रहे हैं. कोई उनसे प्याज का दाम पूछ रहा है तो कोई कह रहा है कि क्या वो घर पर डिलीवर कर सकते हैं.
सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, “आज प्याज से कुछ बनाएं और अच्छे दिनों का मजा लें.” वह प्याज से भरे ट्रक में बैठे हैं और तराजू पर प्याज तौलकर ग्राहक को दे रहे हैं। फोटो में वह किसी से बात करते भी नजर आ रहे हैं और एक्टर की गोद में एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है।
View this post on Instagram
हालांकि, सुनील ग्रोवर का यह लुक देखकर कई लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। वहीं, फैन्स इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, “भाई आपने किलो कितने में दिया, घर पर भी ऑर्डर करते हो क्या?” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “कपिल को सीजन 2 क्यों लाना पड़ रहा है।” एक शख्स ने कहा, “चाचा आपने बिना छीले प्याज कैसे दे दिया।” एक यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया, “क्या मजबूरी थी डॉक्टर साहब।”
सुनील ग्रोवर भारत के चंद पॉपुलर कॉमेडियन में से एक हैं। हरियाणा के एक छोटे से शहर में जन्मे सुनील ने अपने शुरुआती जीवन में काफी संघर्ष किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने पढ़ाई की और छोटे-मोटे रोल से इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया। आज वह बॉलीवुड से लेकर टीवी तक मशहूर हो चुके हैं। सुनील ग्रोवर को सबसे ज्यादा शोहरत ‘कपिल शर्मा शो’ से मिली। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनील ग्रोवर 21 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
यह भी पढ़ें:-
World Reputation रैंकिंग में पिछड़ी भारतीय यूनिवर्सिटी, IIT बॉम्बे लिस्ट से बाहर