Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पठान की रिलीज़ से पहले देर रात होटल क्यों गए शाहरुख खान? सामने आईं तस्वीरें

पठान की रिलीज़ से पहले देर रात होटल क्यों गए शाहरुख खान? सामने आईं तस्वीरें

ShahRukh Khan Hotel Room: हर दिल अज़ीज़ शाहरुख़ खान बहुत बड़ी शख्सियत है. अदाकार शाहरुख़ खान उर्फ़ किंग खान जहाँ भी जाते हैं उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए बेक़रार रहते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि शाहरुख़ खान को उनके एक चाहने वाले ने कुछ इस कदर याद किया कि शाहरुख़ […]

.... तो ये है शाहरुख़ खान की पहली Girlfriend, एक्टर ने खुद बताया नाम
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2023 17:16:15 IST

ShahRukh Khan Hotel Room: हर दिल अज़ीज़ शाहरुख़ खान बहुत बड़ी शख्सियत है. अदाकार शाहरुख़ खान उर्फ़ किंग खान जहाँ भी जाते हैं उनके चाहने वाले उनकी एक झलक के लिए बेक़रार रहते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि शाहरुख़ खान को उनके एक चाहने वाले ने कुछ इस कदर याद किया कि शाहरुख़ देर रात होटल में मुलाक़ात के लिए राज़ी हो गए तो… जी हाँ यह सच है.

• होटल में शाहरुख़ ने इस शख्स से की मुलाक़ात

आपको बता दें, शाहरुख खान ने देर रात दो बजे अपने एक चाहने वाले से मुलाकात की. उनके एक मुरीद ने खुद ये वाकया और देर रात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. शाहरुख से मिलने वाले इस शख्स का नाम जतिन गुप्ता है. जतिन के सोशल मीडिया हैंडल से एक बात तो साफ नज़र आती है कि वो किंग खान के बेहद बड़े चाहने वाले हैं. शाहरुख पहले से दिल्ली के बड़े होटल में ठहरे हुए थे और इसी दरमियान उनका एक चाहनेवाला उनसे मुलाक़ात के लिए होटल आ गया.

• शख्स ने लिखी यह बात

https://twitter.com/iamjatin555/status/1613098556939972610?s=20&t=5OyqISawStZ-sELHiIIUYA

शाहरुख से मुलाक़ात के बाद जतिन ने ट्विटर पर लिखा, “बहुत-बहुत शुक्रिया शाहरुख …. मुलाक़ात के लिए दो बजे हमारे लिए वक्त निकाला… आपन जो किया वो शायद ही कोई और अदाकार करता…. अपने हमें अपने होटल रूम में बुलाया, इतनी इज्जत और वक़्त दिया… आपकी दुआओं के लिए दिली शुक्रिया.. आपको परेशान करने के लिए माफ़ी चाहता हूँ लेकिन आप मेरे बेहद अज़ीज़ है.”

• पठान के रिलीज़ का इंतज़ार

आपको बता दें, शाहरुख खान की नई फिल्म पठान के बारे में पता चलते ही लोगों ने इस पर जमकर हंगामा किया है, अब तक तमाम लोग फिल्म को रिलीज नहीं करने की धमकी दे चुके हैं. इस फिल्म को लेकर काफी हो-हल्ला हो रहा है. इस बीच आपको बता दें, पठान का ट्रेलर 2 दिन पहले यानी कि 10 जनवरी को रिलीज़ किया जा चुका है और अब फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना