Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पत्नी ने किया Kiss करने से इंकार, बदबू की वजह से हो गई थीं दूर, एक्टर ने खुद किया खुलासा

पत्नी ने किया Kiss करने से इंकार, बदबू की वजह से हो गई थीं दूर, एक्टर ने खुद किया खुलासा

एक्टर रघु राम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। उन्होंने 2018 में Natalie संग शादी की थी और अपनी पत्नी संग खुशहाली भरा जीवन बिता रहे है. इसी बीच रघु राम ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे कये है.

raghu ram, roadies
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2025 15:10:18 IST

मुंबई: एक्टर रघु राम अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। वहीं हाल ही में एक्टर ने रघु राम एक बार फिर अपने बेडरूम किस्सों के चलते चर्चा में आ गए है. बता दें उन्होंने 2018 में Natalie संग शादी की थी और अपनी पत्नी संग खुशहाली भरा जीवन बिता रहे है. इसी बीच रघु राम ने अपने पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हुए बताया की उन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी थी क्योंकि उनकी पत्नी Natalie स्मोक नहीं करती हैं।

स्मोकर को डेट किया

एक्टर ने बताया की जब मैं उन्हें किस करने की कोशिश की तो वो पीछे हट गई थीं। मैं बहुत स्मोक करता था और एक दो पैकेट एक दिन में खत्म कर देता था। लेकिन जब हमने डेट करना शुरू किया तब मुझे पता चला कि उसने कभी स्मोक नहीं की और न ही कभी उसने किसी स्मोकर को डेट किया है। रघु राम ने आगे कहा, मुझे याद है कि मैं उसे डेट पर बाहर लेकर गया था. जब हम पहली बार कनेक्ट हुए। Natalie को उसके घर से लेने से पहले मैंने अपने घर पर स्मोक की थी।

Raghu Ram And His Wife

तो जब मैं उससे मिला तो मैंने किस करने की कोशिश की तो मैंने उसका रिएक्शन देखा। इस दौरान सिगरेट की बदबू की वजह से वो पीछे हट गई और उसने मुझसे कहा कि मैं भूल गई कि तुम स्मोक करते हो। तब मुझे ये एहसास हुआ कि अगर हमें इस रिश्ते में आगे बढ़ना है तो मुझे स्मोकिंग छोड़नी पड़ेगी।

MTV रोडीज में जज

बता दें की रघु राम ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, हमने बीच पर तेलुगू रीति रिवाज से शादी की और फिर हमारी क्रिश्चियन वेडिंग हुई। इसके बाद हमारी पंजाबी रीति रिवाज से भी सादी हुई। आगे उन्होंने यह भी कहा, हमने खूब एंजॉय किया और हमने कोर्ट मैरिज भी की क्योंकि हमारे धर्म अलग अलग हैं। इस समय सब कुछ बहुत पॉजिटिव रहा। बता दें रघु राम को एमटीवी रोडीज के लिए जाना जाता है। इस शो में वो जज के तौर पर नजर आते है.

ये भी पढ़ें: जब मौनी अमावस्या पर महाकुंभ पहुंचे नेहरू की वजह से बिछ गईं 1000 लाशें, चीख-पुकार में पार्टी करने लगे नेता