Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Salman Khan Bharat First Look: भारत में सलमान खान का डैशिंग फर्स्ट लुक ?

Salman Khan Bharat First Look: भारत में सलमान खान का डैशिंग फर्स्ट लुक ?

Salman Khan Bharat First Look: सलमान खान का भारत फिल्म से फर्स्ट लुक बताकर एक डैशिंग फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में सलमान खान काफी हैंडसम दिख रहे हैं. इन दिनों सलमान खान भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं. भारत में सलमान खान के साथ प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी भी नजर आएंगी.

salman khan bharat first look
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2018 13:10:15 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की अगली फिल्म भारत से उनका फर्स्ट लुक बाहर आ गया है. सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक डैशिंग फोटो शेयर करके ये लिखा गया है कि ये सलमान खान का भारत फिल्म का लुक है. सलमान खान या फिल्म टीम से किसी ने इस लुक को फिल्म में सलमान का लुक ना तो बताया है और ना सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों का खंडन किया है.

सलमान खान कुछ दिन पहले रेस 3 में नजर आए थे और इसमें उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. अब सलमान भारत की शूटिंग में लग गए हैं जिसमें उनके अलावा प्रियंका चोपड़ा भी हैं. सलमान खान का एक लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कहा जा रहा है कि उनका ये लुक भारत का है.

भारत के इस फर्स्ट लुक में सलमान काफी हैंडसम लग रहे हैं. ब्लैक जैकेट और टी-शर्ट में सलमान खान के फैंस खास कर लड़कियां जरुर उनके इस लुक की दीवानी हो जाएंगी. बता दें सलमान खान के साथ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और दिशा पटानी भी अहम रोल में दिखाई देंगी.

सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी और अब उनके फैंस को भारत से काफी उम्मीद है. बता दें फिल्म सुल्तान और टाइगर जिंदा है का निर्देशन कर चुके अली अब्बास जफर इस फिल्म कता निर्देशन कर रहे हैं तो ऐसे में दर्शकों को भारत से और भी ज्यादा उम्मीद है. फिल्म मुझसे शादी करोगे के बाद प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान की जोड़ी एक बार फिर से फिल्म भारत में देखने को मिलेगी.

हाल ही में फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर और को- प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री ने सेट से पूजा की एक फोटो सेयर की थी जिसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी. प्रियंका चोपड़ा अगले महीने यानी अगस्त से भारत की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म में दिशा पटानी का कम लेकिन दमदार रोल देखने को मिलेगा.

हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के लिए स्टंट की ट्रेनिंग लेने के दौरान दिशा के घुटनों में गंभीार चोट आ गई है और डॉक्टर ने उन्हें कुछ दिनों के लिए बेड रेस्ट की सलाह की है. बता दें भरत 2014 में रिलीज हुई कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रिमेक है. अब देखना होगा इस फिल्म में सलमान खान किस अंदाज में नजर आते हैं.

https://www.instagram.com/p/BlkIMIpAubH/?utm_source=ig_embed

शाहरुख खान, सलमान खान और कैटरीना कैफ समेत इन बॉलीवुड सितारों ने पूर्णा पटेल की रिसेप्शन में बिखेरा जादू

सलमान खान की फिल्म भारत के लिए स्टंट ट्रेनिंग ले रहीं दिशा पटानी हुईं गंभीर रूप से घायल

Tags