मुंबई: अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म आजाद के जरिए अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की है। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि कंगना रनौत की इमरजेंसी के साथ क्लैश और कमजोर कहानी के कारण आजाद का बॉक्स ऑफिस पर लम्बे समय तक टिक पाना थोड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है. इसी बीच आइए जानते है कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया और क्या अपनी एक्टिंग से अमन देवगन और राशा थडानी दर्शकों का दिल पाए या नहीं।
आजाद ने अपनी रिलीज के पहले दिन लगभग 1.50 रुपये करोड़ की कमाई की है। वहीं फिलहाल फिल्म को दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि आजाद के ट्रेलर और गाने उई अम्मा दर्शकों के बीच काफी चर्चा बटोरी थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उतना कमाल नहीं कर पाई जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
आजाद की कहानी स्वतंत्रता से पहले ब्रिटिश पर आधारित है, जहां एक घोड़ा आजाद फिल्म का मेन लीड रहा. इसके साथ ही एक्टर अमन देवगन के किरदार अमन और गांव की आजादी की कहानी दिखाई गई है। अमन को घोड़ों से प्यार है और उसकी मुलाकात अजय देवगन घोड़े आजाद से होती है। इसमें राशा, जो एक जमींदार की बेटी का किरदार निभा रही हैं, अमन के साथ नोकझोंक करती हैं, जो बाद में प्यार में बदल जाती है। हालांकि यह कहानी कई बार पहले देखी जा चुकी है और दर्शकों को नया अनुभव देने में असफल रहती है।
फिल्म में भावनाओं और कनेक्शन की कमी साफ नजर आती है। जहां अमन देवगन ने घोड़े के साथ अपने दृश्यों में मेहनत की है, वहीं राशा थडानी का अभिनय ठीक ठाक रहा है। उनकी घुड़सवारी के शॉट्स में बॉडी डबल का इस्तेमाल किया गया, जिससे उनकी तैयारी पर सवाल उठते हैं। हालांकि फिल्म में अजय देवगन का कैमियो दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर धमाल Vs विवाद, जानें कितनी रही पहले दिन की कमाई