Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ऋतिक रोशन और सुजैन खान क्या फिर कर रहे हैं शादी की प्लानिंग?

ऋतिक रोशन और सुजैन खान क्या फिर कर रहे हैं शादी की प्लानिंग?

ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरे हैं कि दोनों फिर से शादी करने वाले है. लेकिन दोनों ने अभी तर इस बात को सही नहीं ठहराया है. ऋतिक के क्लोज फ्रेंड ने कहा कि दोनों फिर से शादी कर सकते हैं. एक दूसरी की कमियों के जानने के बाद और दोनो ही साथ में अच्छा टाइम स्पेंड करते है. वहीं फैमिली मेंबर्स ने इस अफवाह को झूठा कहा है. उनका कहना है कि ऋतिक और सुजैन दोनों अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं और इसलिए दोनों एक दूसरे और बच्चों के साथ समय बिताते हैं ताकि बच्चों पर गलत असर ना पड़े.

ऋतिक रोशन और सुजैन खान
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2018 18:11:45 IST

मुंबई. ऋतिक रोशन और सुजैन खान फिर से सुर्खियों में है. सुनने में आया हैं कि दोनों फिर से शादी कर सकते हैं. ऋतिक रोशन के एक क्लोज फ्रेंड के मुताबिक “ऋतिक और सुजैन एक बार फिर शादी कर सकते हैं. दोनों एक दूसरे की कमजोरियों को अब अच्छी तरह से जानते हैं और एक दूसरे के साथ समय बिताते हैं.” जब इस बारे में सुजैन और ऋतिक के परिवार वालों से पूछने की कोशिश की तो उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से झूठा बताया.

बता दें कि, साल 2013 में ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने अपनी 14 साल लंबी शादी तोड़ने का फैसला लिया. ऋतिक रोशन ने तलाक से पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि, “हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जहां हमारा एक दूसरे से अलग हो जाना ही बेहतर है. झूठे रिश्ते से बेहतर है कि हम दोस्त बन कर रहें.” बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक ऋतिक और सुजैन की जोड़ी को फैंस काफी पंसद करते है. दोनों की साथ में फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती है.

हालांकि इनके अलग होने के बाद फैंस को बड़ा झटका लगा था लेकिन फिर भी ये कपल अक्सर साथ में पार्टी करते, इवेंट्स और हॉलीडे मनाते देखा गया है. एक दूसरे से अलग होने के बावजूद भी ऋतिक और सुजैन साथ में काफी खुश नजर आते हैं. दोनों की फिर से शादी के बारें में जब फैमिली मेंबर्स से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि ऋतिक और सुजैन दोनों अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं और इसलिए दोनों एक दूसरे और बच्चों के साथ समय बिताते हैं ताकि बच्चों पर गलत असर ना पड़े.

https://www.instagram.com/p/BdvR9QpALoB/?hl=hi&taken-by=suzkr

World Most Handsome Actor in 2018: दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर की सूची में ऋतिक रोशन टॉप पर तो सलमान खान 5वें नंबर पर

राकेश रोशन ने ‘क्रिश 4’ की रिलीज डेट का ऐलान कर ऋतिक रोशन के बर्थडे पर दिया सरप्राइज गिफ्ट

https://youtu.be/5xW7tj_Ybig

 

Tags