मुंबई. एशिया की दूसरी सेक्सिट वुमन हॉट और खूबसूरत टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आए दिमन अपनी बोल्ड फोटो से सोशल मीडिया पर धमाल मचाती हैं. उनकी बोल्ड तस्वीरें हमेशा लोगों के बीच खूब पसंद भी की जाती हैं. जीटीवी के मशहूर सीरियल ‘जमाई राजा’ से फेमस हुईं निया शर्मा ने एक बार फरि हॉट और ग्लैमरस अवतार की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिस वजह से वे चर्चा में हैं. हाल ही में निया ने अपनी एक फोटो डाली जिसमें उन्होंने वाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है.
निया का ये शॉर्ट ड्रेस बहुत ही अलग है. इसमें कई सारे फ्रिल्स नजर आ रहे है जिसमें निया किसी परी से कम नहीं लग रही है. इस वाइट कलर की शार्ट ड्रेस में निया अपना टैन लुक दिखा रही है. उनके इस लुक को फैंस ने खूब पसंद किया है. लेकिन निया की इस फोटो पर कुछ यूजर्स ने भद्दे कंमेंट्स भी किए है. किसी ने उनको मुर्गी बन जाओ बोला, तो किसी ने उनको ब्यूटी ट्रीटमेंट बोटोक्स लेने तक की सलाह दे डाली. एक फैंन ने तो निया को माल तक बोल दिया.
हालांकि इनमें कुछ ऐसे यूजर्स भी थे जो भद्दे कंमेंट्स करने वालों को मुहंतोड़ जवाब दिया. एक्चुयल बॉडी दिखाने के लिए फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ समय पहले भी जब निया ने अपने फोटोशूट के फोटो डाले थे तो यूजर्स ने उन्हें ‘बंदरिया’ और पोर्नस्टार तक कह डाला था. बता दें कि निया पिछले साल स्टंट रियलटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ हिना खान भी थी.
https://www.instagram.com/p/Be-HhOJl6mE/?hl=en&taken-by=niasharma90
https://youtu.be/HUY9hubE3W8