Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • यारियां फेम एक्टर हिमांश कोहली बने दूल्हा, सामने आई शादी की तस्वीरें

यारियां फेम एक्टर हिमांश कोहली बने दूल्हा, सामने आई शादी की तस्वीरें

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली 12 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं और उनकी वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हिमांश, जिन्होंने फिल्म ‘यारियां’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, शादी के बाद वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में हिमांश कोहली […]

Himansh Kohli Marriage Images, Yaariyaan Fame Actor Himansh
inkhbar News
  • Last Updated: November 12, 2024 20:09:09 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली 12 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं और उनकी वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हिमांश, जिन्होंने फिल्म ‘यारियां’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, शादी के बाद वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

तस्वीरों में हिमांश कोहली डार्क पिंक शेड की शेरवानी और रेड कलर की पगड़ी पहने हुए हैं. वहीं दुल्हन ने गोल्डन और रेड मिक्स लहंगा पहना है। उन्होंने अपने लुक को माथा पट्टी, गोल्ड नेकलेस और मैचिंग चूड़ियों से पूरा किया है। एक तस्वीर में हिमांश अपनी पत्नी के माथे को किस करते हुए दिखे, जो उनकी खुशी और प्यार को बखूबी बयां कर रही है। इस मौके पर हिमांश ने अपने फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर की और फैंस ने भी उन्हें नई जिंदगी की शुरुआत पर बधाइयाँ दीं।

अभी तक सामने नहीं आया पत्नी का नाम

खास बात यह है कि हिमांश ने अभी तक अपनी पत्नी का नाम पब्लिकिली शेयर नहीं किया है। हालांकि मेहंदी सेरेमनी में उनके हाथ पर ‘वी’ अक्षर का डिज़ाइन देखा गया था, जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि उनकी पत्नी का नाम ‘वी’ अक्षर से शुरू हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हिमांश की पत्नी का नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड है और यह शादी अरेंज कम लव मैरिज बताई जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hemansh Kohli (@kohlihimansh)

नेहा कक्कड़ के थे एक्स बॉयफ्रैंड

बता दें, हिमांश कोहली का नाम पहले सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ जुड़ा था। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन 2018 में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद दोनों ने इस संबंध पर खुलकर बात की थी और नेहा ने कई बार अपने दिल के दर्द को भी जाहिर किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हिमांश ने अपने करियर में टीवी शो ‘हमसे है लाइफ’ से लेकर ‘यारियां’, ‘जीना इसी का नाम है’, ‘रांची डायरीज’ और ‘दिल जो ना कह सका’ जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं। शादी के बाद उनके फैंस उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी पत्नी का नाम जानने के लिए एक्साइटेड हैं.

ये भी पढ़ें: मुझे नहीं पता भगवान का मेरे लिए क्या प्लान है, ये क्या बोल गईं हिना खान