Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाल ड्रेस पहनकर होंगकोंग की सड़कों पर दिखी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

लाल ड्रेस पहनकर होंगकोंग की सड़कों पर दिखी बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

बॉलीवुड एक्टर यामी गौतम हाल ही छुट्टी मनाने होंगकोंग पहुंची. जहां वे एक लाल रंग की स्टाइलिश ड्रेस पहने नजर आईं. यामी गौतम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस ड्रेस में फोटो भी शेयर की हैं. यामी गौतम इस लाल ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. यामी की इस ड्रेस को डिजाइन सुमन बी ने किया है.

Yami Gautam sizzling avatar from her latest Hong Kong vacation is unmissable, see photos
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2018 18:33:48 IST

नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को अब किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उनकी सुंदरता के लाखों युवा दिल घायल हैं. हाल ही में छुट्टि मनाने के लिए होंगकोंग पहुंची यामी गौतम ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से लाल ड्रेस पहने एक फोटो शेयर किया है. इस रेड ड्रेस में यामी गौतम कहर ढा रही हैं. रस्ट क्रोप टॉप के साथ रेड मेचिंग पैनल स्लिट स्टाइल की ट्राउजर को फैशन डिजाइनर सुमन बी ने डिजाइन की है. वहीं इस ड्रेस की सुंदरता बढ़ाने के लिए पहनी गई एसेसरीज और हील्स का स्टाइलिस्ट मोहित राय ने खासा ध्यान रखा है.

गौरतलब है कि इससे पहले होंगकोंग में अच्छा समय बिता रहीं काबिल फिल्म की अभिनेत्री यामी गौतम मिडी ड्रेस पहने भी फोटो शेयर की थी. डिजाइनर चार्ली हो की रंगबिरंगी इस मिडी ड्रेस में यामी गौतम बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके अलावा भी यामी होंगकोंग से अपने कई स्टाइलिश फोटो शेयर कर चुकी हैं. यामी गौतम बॉलीवुड की उन सभी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनके स्टाइल को काफी युवा फैन्स फॉलो करते हैं. यामी गौतम सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में यामी गौतम रजनीकांत स्टारर कबाली फिल्म में नजर आ चुकी हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने कर्लस टीवी के धारावाहिक ”ये प्यार न होगा कम” से अपने करियर की शुरूआत की थी. जिसके बाद बॉलीवुड फिल्म विक्की डोनर से यामी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उनके अपोजिट मशहूर एंकर और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने काम किया था. वहीं यामी गौतम वरुण धवन के साथ बदलापुर, अजय देवगन के साथ एक्शन जैक्शन और लंदन पैरिस न्यूयोर्क में पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर के साथ नजर आ चुकी हैं.

Yami Gautam sizzling Photos from her latest Hong Kong vacation is unmissable

https://www.instagram.com/p/BmI_Q20nQ3v/?hl=entaken-by=yamigautam

https://www.instagram.com/p/BmJclPfHfD6/?utm_source=ig_embedutm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BmLD7M5nYLt/?hl=entaken-by=yamigautam

सलमान खान की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का एक बिल्ली ने ये क्या कर दिया हाल

यामी गौतम पर चढ़ा पोल डांसिंग का खुमार, जैकलीन फर्नाडिस को दी कड़ी टक्कर

https://www.youtube.com/watch?v=p9CwC2iZQBo

https://www.youtube.com/watch?v=Zzt6ul6kJto

https://www.youtube.com/watch?v=Jt7AE36J0oM

Tags