Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ये है मोहब्बतें’ फेम शगुन के पति रोहित रेड्डी ने किया खुलासा, रात-रात भर रोती थीं अनिता हस्सनंदनी

‘ये है मोहब्बतें’ फेम शगुन के पति रोहित रेड्डी ने किया खुलासा, रात-रात भर रोती थीं अनिता हस्सनंदनी

एक इंटरव्यू के दौरान रोहित रेड्डी ने बताया कि 'ये है मोहब्बतें' फेम अनिता हस्सनंदनी छह महीने तक रात में रोया करती थीं. ये खुलासा टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी के टॉक शो में हुआ. यहां वाहबिज ने रोहित से सवाल किया था कि एक सेलेब्रिटी से शादी करने का उनका एक्सपीरिएंस कैसा है. इसका जबाव देते हुए ही रोहित ने ये खुलासा

eh hai mohabbatein fame Anita hassanandani
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2017 09:56:37 IST

मुंबई: धारावाहिक ये है मोहब्बतें में शगुन के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली अनिता हस्सनंदनी के पति रोहित रेड्डी ने उनके बारे में कुछ ऐसी बात का खुलासा किया है जिससे सुनने के बात आप भी सकते में रह जाएंगे जी हां एक इंटरव्यू के दौरान रोहित ने बताया कि अनिता छह महीने तक रात में रोया करती थीं. इस टीवी इंटरव्यू में अनीता भी रोहित के साथ ही थीं. वह रोहित के इस खुलासे के बाद काफी भावुक हो गईं और वहीं रोने लगीं. ये खुलासा टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी के टॉक शो में हुआ. यहां वाहबिज ने रोहित से सवाल किया था कि एक सेलेब्रिटी से शादी करने का उनका एक्सपीरिएंस कैसा है. इसका जबाव देते हुए ही रोहित ने ये खुलासा कर दिया.

अनीता टेलीविजन इंडस्ट्री की स्टाइलिश एक्ट्रस में एक हैं. उन्होंने एकता कपूर के ‘कभी सौतन कभी सहेली’ शो से छोटे पर्दे पर एंट्री मारी थी और इन दिनों एकता के ही शो ये है मोहब्बतें में शगुन के किरदार में नजर आ रही हैं जिसमें पहले उनका किरगार निगेटिव था हालांकि अब शो में उनका कैरेक्टर पॉजेटिव हो गया है. रोहित ने बताया कि अनीता ने पहली बार किसी शो में निगेटिव रोल किया था. वह हर रोज शूटिंग से आने के बाद रोया करती थीं. उनकी ये बात सुनते ही वाहबिज हैरान नजर आईं. रोहित ने आगे कहा कि वह लगभग छह महीने से रात में रोया करती थीं. ये सुनते ही अनीता रोहित से कहती हैं कि मैं फिर से रो दूंगी और रोने लगती है. वहीं रोहित से वाहबिज पूछती हैं कि अनीता के इस तरह रोने की वजह क्या है. रोहित बताते हैं कि लोग किसी एक्टर हो अगर किसी किरदार में देख लेते हैं तो वो उन्हें उसी तरह समझने लगते हैं. अनीता के निगेटिव रोल को देखकर फैन्स ने उनके ऊपर गंदे-गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए थे, जिससे वह काफी परेशान थीं. वह अपनी ईमेज को लेकर काफी सीरियस हो गई थीं.

रोहित ने शो में आगे ये भी बताया कि लोगों के पास अब सोशल मीडिया पर कमेंट करने का आसान तरीका होता है लेकिन उससे दूसरा काफी प्रभावित होता है. वहीं जब शो में अनीता से वाहबिज ने पूछा कि उन्हें किस चीज से सबसे ज्यादा दिक्कत होती है तो उन्होंने बताया कि वह फिटनेस को लेकर एकदम क्रेजी हैं अपनी फिटनेस को लेकर अनिता कोई भी समझौता नहीं करना चाहती हैं. आपको बता दें ने अनिता ने बॉलीवुड में भी अपने हाथ आजमाए हैं फिल्म कृष्णा कॉटेज में उनका दमदार किरदार नजर आया था हालांकि इस फिल्म से उनको इतनी पहचान मिल नहीं सकी.

अक्षय कुमार की गोल्ड के बाद सलमान खान की ‘दंबग 3 में नजर आएंगी नागिन मौनी रॉय!

जुड़वा 2 के बाद अब बीवी न.1 का रीमेक बनाएंगे डेविड धवन और वरुण धवन

https://www.youtube.com/watch?v=m62EWP1Q2o8

https://www.youtube.com/watch?v=xjEtQwIkw-E

 

Tags