Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • 2022 का नंबर 1 म्यूजिक वीडियो बना Shrivalli, हिंदी का ‘0’ पुष्पा के ‘4’ गाने बने टॉप 10

2022 का नंबर 1 म्यूजिक वीडियो बना Shrivalli, हिंदी का ‘0’ पुष्पा के ‘4’ गाने बने टॉप 10

नई दिल्ली : साल 2022 बॉलीवुड के लिए सबक बनकर आया है. जहां फिल्मों से लेकर गानों तक इस बार बॉलीवुड को कहीं जगह नहीं मिल पाई. इससे एक बात तो साफ़ है कि अगर कुछ चलेगा तो वो है ओरिजिनल चाहे वो फिल्म हो या फिर गाना. इस बात को दर्शक भी समझ गए […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 6, 2022 19:38:00 IST

नई दिल्ली : साल 2022 बॉलीवुड के लिए सबक बनकर आया है. जहां फिल्मों से लेकर गानों तक इस बार बॉलीवुड को कहीं जगह नहीं मिल पाई. इससे एक बात तो साफ़ है कि अगर कुछ चलेगा तो वो है ओरिजिनल चाहे वो फिल्म हो या फिर गाना. इस बात को दर्शक भी समझ गए हैं. यही कारण है कि साउथ की फिल्में और भोजपुरी के गाने दोनों चल रहे हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब पर चलने वाले सबसे लोकप्रिय गानों की सूची में एक भी गाना बॉलीवुड या हिंदी का नहीं है.

हिंदी के गानों को नहीं मिली जगह

दरअसल सोमवार को यूट्यूब इंडिया ने इस साल यानी 2022 के सबसे लोकप्रिय म्यूजिक वीडियोज़ की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में यूट्यूब के साल 2022 में लोकप्रिय क्रिएटर्स, कलाकारों और वीडियोज को जगह दी गई है. इसे अलावा इस सूची में टॉप ट्रेंडिंग वीडियोज, टॉप म्यूजिक वीडियोज, टॉप शॉर्ट्स, टॉप 20 ब्रेकआउट क्रिएटर्स, टॉप 20 ब्रेकआउट वीमेन क्रिएटर्स का भी नाम बताया गया है. इस बीच गानों पर नज़र डालें तो साल 2022 के टॉप 10 में शामिल होने वाले गानों में एक भी गाना हिंदी का नहीं है.

चार गाने हैं लिस्ट में शामिल

यूट्यूब इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में पुष्पा फिल्म का ‘श्रीवल्ली’ पहले नंबर पर है. इस गाने को रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया था. इतना ही नहीं इस लिस्ट में इसी फिल्म के बाकी के चार गाने भी टॉप पर है. ‘सामी सामी’ तीसरे नंबर पर है जिसे समांथा पर फिल्माया गया था. इसके अलावा ‘ऊ अंटावा मावा’ के हिंदी संस्करण को छठा नंबर इसी गाने का मूल तेलुगू संस्करण को सात नंबर पर जगह मिली है. बता दें, यह फिल्म भी इस साल की ब्लॉक बस्टर फिल्मों में से एक थी. जहां पुष्पा के बाद अब फिल्म के दूसरे भाग यानी पुष्पा : 2 की भी शूटिंग शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार इस फिल्म को अगले साल रिलीज़ किया जाएगा.

BBOSE results 2018: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट @ bbose.org

BSPHCL Recruitment 2018: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन