Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शादी के 6 साल बाद पति से अलग हुईं यूट्यूबर Kusha Kapila, कहा- फैसला लेना आसान नहीं..

शादी के 6 साल बाद पति से अलग हुईं यूट्यूबर Kusha Kapila, कहा- फैसला लेना आसान नहीं..

मुंबई: पॉपुलर यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) के चाहने वालो के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. जिसे सुनने के बाद हर किसी को तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल हाल ही में कुशा कपिला ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक ले चुकी […]

Kusha Kapila Divorce
inkhbar News
  • Last Updated: June 27, 2023 09:14:16 IST

मुंबई: पॉपुलर यूट्यूबर कुशा कपिला (Kusha Kapila) के चाहने वालो के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही हैं. जिसे सुनने के बाद हर किसी को तगड़ा झटका लग सकता है. दरअसल हाल ही में कुशा कपिला ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक ले चुकी है. कुशा ने इसके लिए एक लंबी पोस्ट शेयर कर बताया कि वो शादी के 6 साल बाद अपने पति से अलग हो चुकी हैं.

कुशा ने सोशल मीडिया के जरिए दी ये जानकारी

फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. यूट्यूबर ने अपनी पोस्ट शेयर कर लिखा कि जोरावर और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है… ये हमारे लिए बिल्कुल भी आसान निर्णय नहीं था. लेकिन हमें ये जानते हैं कि हमारी जिंदगी के इस मोड़ पर ये निर्णय लेना सही है. इस पोस्ट में कुशा ने आगे लिखा की हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है. वो ही हमारे लिए सबकुछ है.

परिवार के लिए ये सफर बिल्कुल नहीं था आसान

साथ ही कुशा कपिला ने आगे ये भी लिखा कि दुख की बात ये है कि आगे की जिंदगी में हम अपने लिए जो चाहते हैं वो एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं मिलता है. ये हमारे साथ-साथ हमारी परिवार के लिए भी बेहद मुश्किल समय रहा है. ऐसे में हमें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने में काफी समय लगने वाला है. आपको बता दें कि कुशा ना केवल सोशल मीडिया पर मशहूर हैं बल्कि कई वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग से सबको इम्प्रेस कर चुकी है.