Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yrkkh Today Episode: अक्षरा-अभिमन्यु हुए एक, आरोही की साज़िश का हुआ पर्दाफ़ाश !

Yrkkh Today Episode: अक्षरा-अभिमन्यु हुए एक, आरोही की साज़िश का हुआ पर्दाफ़ाश !

मुंबई. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में बहुत ही दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं, मंजिरी के सामने अक्षरा अभिमन्यु का सच आ चुका है. मंजिरी अक्षरा अभिमन्यु से नाराज़ है कि उन्होंने उससे सच छुपाया. वहीं, दूसरी ओर अभिमन्यू और अक्षरा अपने एक्शन को लेकर काफी असमंजस में हैं, एक बार […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 08:22:24 IST

मुंबई. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में बहुत ही दिलचस्प मोड़ आने वाले हैं, मंजिरी के सामने अक्षरा अभिमन्यु का सच आ चुका है. मंजिरी अक्षरा अभिमन्यु से नाराज़ है कि उन्होंने उससे सच छुपाया. वहीं, दूसरी ओर अभिमन्यू और अक्षरा अपने एक्शन को लेकर काफी असमंजस में हैं, एक बार फिर अक्षरा-अभिमन्यु अपने तलाक लेने के डिसिशन पर सोचने लगते हैं. वहीं, नील और आरोही का सच भी सामने आ गया है.

आज के एपिसोड में क्या

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मंजिरी को अक्षरा अभिमन्यु का झूट पता चलता है और उसका दिल टूट जाता है, वहीं, दूसरी ओर मनीष अक्षरा को वापस गोयनकाज़ लेकर आता है. मंजिरी अक्षरा-अभिमन्यु से और मनीष अक्षरा से बहुत नाराज़ होते हैं. अक्षरा मनीष को मनाने की कोशिश करती है लेकिन वो घर छोड़कर चला जाता है, वहीं दूसरी ओर मंजिरी अभिमन्यु से बात नहीं कर रही है. इसके बाद जब महिमा मंजिरी को अक्षरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश करती है तो वो अक्षरा का पक्ष लेकर कहती है कि इन सब में अक्षरा और अभिमन्यु का रिश्ता पीस रहा है. इन सब के बीच, आरोही वंश से नील और अपने रिश्ते को लेकर उसका साथ मानती है, वंश दोनों के रिश्ते को सपोर्ट करने के लिए हामी भर देता है.

पावर के लिए नील का इस्तेमाल कर रही आरोही

कल के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभिमन्यु अपने रिश्ते को दरकिनार कर नील और आरोही के बारे में बात करने की ठानते हैं. अक्षरा आरोही से सवाल करती है कि उसने हॉस्पिटल और पावर के लिए तो नील से प्यार का नाटक किया है ? इसपर आरोही का जवाब सुनकर अक्षरा उससे कहती है कि वो उन दोनों की शादी नहीं होने देगी. वहीं, दूसरी ओर, नील अभिमन्यु से कहता है कि वो सच में आरोही से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश