Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zaira Wasim Quits Retired from Bollywood Films: सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का किया ऐलान, देखें दंगल गर्ल की कुछ बेहद खूबसूरत फोटो

Zaira Wasim Quits Retired from Bollywood Films: सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का किया ऐलान, देखें दंगल गर्ल की कुछ बेहद खूबसूरत फोटो

Zaira Wasim Quits Retired from Bollywood Films: हाल ही में आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है. जी हां, जायरा अपने फिल्मी सफर से संन्यास ले लिया है. इसके साथ ही बता दें कि जायरा ने अब तक बॉलीवुड में केवल दो फिल्मों में काम किया है और दोनों ही फिल्मों में वो आमिर खान के साथ नजर आई हैं. इसके अवाला जायरा जल्द ही शोनाली बोस की द स्काई पिंक में नजर आएंगी. आप भी देखें सीक्रेट सुपरस्टार जायरा वसीम की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें.

Zaira Wasim Beautiful Photos
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2019 10:38:24 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार जायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद जायरा आमिर के साथ ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीं. इसके बाद वो जल्द ही शोनाली बोस की द स्काई पिंक में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगी. 18 साल की जायरा ने छोटी उम्र में जो कामयाबी हासिल की है उसे पाने में लोगों काफी समय लग जाता है, लेकिन हाल ही में जायरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया. जी हां, जायरा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फिल्मी सफर को विराम देने का फैसला किया है.

जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा और मेरा ये सफर काफी थकाने वाला रहा, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है. इसके अलावा बता दें कि जायरा को उनकी बेहतरीन किरदार के लिए काफी जाना जाता है.

https://www.facebook.com/WZairaaa/posts/378614566192829

https://www.instagram.com/p/Bymv7YyBRS1/

इसके साथ ही बता दें कि जायरा वसीम को फिल्म दंगल के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. फिल्म में जायरा वसीम ने पहलवान गीता फोगाट का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके अलावा 2017 में जायरा वसीम फिल्म सीक्रेट सुपरस्टाक में भी आमिर खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए जायरा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक के अवॉर्ड से नवाजा गया था. ये कहना गलत नहीं होगा कि काफी छोटी उम्र में ही जायरा को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.

https://www.instagram.com/p/BzS_EX8hkWt/

https://www.instagram.com/p/Byj-V9BBdyG/

https://www.instagram.com/p/BzP4AeAlXiD/

दरअसल, अपनी पहले फिल्म दंगल के दौरान जायरा वसीम काफी कन्ट्रोवर्सी में आ गई थीं. हुआ कुछ यूं था कि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी, जिसके बाद जायरा कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं. इसके साथ ही जायरा और उनके परिवार वालों को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिससे परेशान आकर जायरा को शायद ये कदम उठाना पड़ा.

https://www.instagram.com/p/BzPUKwTBtiR/

https://www.instagram.com/p/BzN_6cBlgSD/

https://www.instagram.com/p/BzN0Z2AhY9g/

https://www.instagram.com/p/BzNVBsyBnir/

Zaira Wasim Quits Bollywood Film Industry: दंगल फेम जायरा वसीम का बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान, अल्लाह और कुरान की सोहबत में लौटी सीक्रेट सुपरस्टार

Zaira Wasim Film Career: जायरा वसीम ने बॉलीवुड में दंगल फिल्म से बनाई पहचान, जानें उनके फिल्मी करियर की पूरी कहानी

Tags