बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड स्टार जायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद जायरा आमिर के साथ ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में नजर आई थीं. इसके बाद वो जल्द ही शोनाली बोस की द स्काई पिंक में प्रियंका चोपड़ा के साथ नजर आएंगी. 18 साल की जायरा ने छोटी उम्र में जो कामयाबी हासिल की है उसे पाने में लोगों काफी समय लग जाता है, लेकिन हाल ही में जायरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सबको चौंका दिया. जी हां, जायरा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फिल्मी सफर को विराम देने का फैसला किया है.
जायरा वसीम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 5 साल पहले मैंने जो फैसला लिया था, उसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैंने बॉलीवुड में कदम रखा और मेरा ये सफर काफी थकाने वाला रहा, इन पांच सालों में मैं अपनी अंतरात्मा से लड़ती रही, छोटी सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकती, इसलिए मैं इस फील्ड से अपना रिश्ता तोड़ रही हूं. मैंने बहुत सोच-समझकर ये फैसला किया है. इसके अलावा बता दें कि जायरा को उनकी बेहतरीन किरदार के लिए काफी जाना जाता है.
https://www.facebook.com/WZairaaa/posts/378614566192829
https://www.instagram.com/p/Bymv7YyBRS1/
इसके साथ ही बता दें कि जायरा वसीम को फिल्म दंगल के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. फिल्म में जायरा वसीम ने पहलवान गीता फोगाट का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके अलावा 2017 में जायरा वसीम फिल्म सीक्रेट सुपरस्टाक में भी आमिर खान के साथ नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए जायरा को फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक के अवॉर्ड से नवाजा गया था. ये कहना गलत नहीं होगा कि काफी छोटी उम्र में ही जायरा को कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
https://www.instagram.com/p/BzS_EX8hkWt/
https://www.instagram.com/p/Byj-V9BBdyG/
https://www.instagram.com/p/BzP4AeAlXiD/
दरअसल, अपनी पहले फिल्म दंगल के दौरान जायरा वसीम काफी कन्ट्रोवर्सी में आ गई थीं. हुआ कुछ यूं था कि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई थी, जिसके बाद जायरा कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं. इसके साथ ही जायरा और उनके परिवार वालों को कई मौकों पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. जिससे परेशान आकर जायरा को शायद ये कदम उठाना पड़ा.
https://www.instagram.com/p/BzPUKwTBtiR/
https://www.instagram.com/p/BzN_6cBlgSD/
https://www.instagram.com/p/BzN0Z2AhY9g/
https://www.instagram.com/p/BzNVBsyBnir/