Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने क्रिसमस पर पार की 12 करोड़ की कमाई

Zero Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने क्रिसमस पर पार की 12 करोड़ की कमाई

Zero Box Office Collection Day 5: शाहरुख खान की फिल्म जीरो ने क्रिसमस यानि पांचवें दिन पर ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की है. आनंद एल राय की फिल्म जीरो जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल हो सकती है. बता दें कि फिल्म जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर 20.14 करोड़ का बिजनेस किया था.

Zero Box Office Collection Day 5
inkhbar News
  • Last Updated: December 26, 2018 13:37:44 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शाहरुख खान की फिल्म जीरो जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने वाली है. शाहरुख खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल चलते हुए 100 करोड़ के पास पहुंच चुकी है. जीरो को फिल्म समीक्षकों से मिले जुले रिव्य़ू मिले थे. साथ ही फिल्म ने समीक्षकों की उम्मीद से कम के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत भी की. जीरो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 20.71 करोड़ के साथ ओपनिग की थी. इतना नहीं जीरो ने ओपनिंग वीकेंड पर करीब 58 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था. सोमवार को जीरो की कमाई में भारी गिरावट भी दिखने को मिली, लेकिन क्रिसमस पर यानि 5 दिन मंगलवार को जीरो की कमाई में फिर से ईजाफा हुआ है.

ट्रेड एवं फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म जीरो की कमाई के बारे में जानकारी अपने ट्विटर पेज पर शेयर की है. शाहरुख की फिल्म जीरो ने क्रिसमस के दिन 12 करोड़ से ऊपर बिजनेस किया है. जी हां बउआ सिंह की फिल्म जीरो मंलगवार को पांचवें दिन 12.75 करोड़ की कमाई कर पाई है. फिल्म जीरो ने पहले दिन 12.71 करोड़ की कमाई की थी, जबकि शनिवार को जीरो का कलेक्शन 18.22 करोड़ रुपए रहा.

तीसरे दिन रविवार को एक बार फिल्म की कमाई एक बार फिर से 20 करोड़ रुपए पहुंच गई. वहीं सोमवार को जीरो कमाई में भारी गिरावट करते हुए सिर्फ 9.50 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है. जबकि मंगलवार को एक बार फिर से जीरो की कमाई 12.75 करोड़ पहुंच गई है. इसी के साथ आनंद एल राय की फिल्म जीरो अब तक कुल 81.32 करोड़ रुपए जुटा चुकी है.

Zero Film Promo: प्यार में शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा के लिए तोड़े तारे, ट्विटर पर शेयर किया जीरो का प्रोमो

Zero Opening Weekend Collection: बउआ सिंह शाहरुख खान की जीरो ने ओपनिंग वीकेंड पर की इतने करोड़ की कमाई

https://youtu.be/qJ7pCOnohFc

Tags