Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zero Movie Fans Review: जीरो रिलीज के बाद बउआ सिंह शाहरुख के बौने फैंस का बढ़ा कॉन्फिडेंस, कैटरीना कैफ को किस करने की जताई इच्छा

Zero Movie Fans Review: जीरो रिलीज के बाद बउआ सिंह शाहरुख के बौने फैंस का बढ़ा कॉन्फिडेंस, कैटरीना कैफ को किस करने की जताई इच्छा

Zero Movie Fans Review: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म जीरो आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैओ. फिल्म में शाहरुख खान का बउआ सिंह किरदार उनके फैन्स का दिल जीत रहा है. शाहरुख खान के बौने फैन्स उनके इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं. इतना ही नहीं शाहरुख के फैन्स ने तो जीरो को सुपर डूपर हिट तक बता दिया है. इसके साथ ही फैन्स जीरो को शानदार रिव्यू भी दिए हैं.

Shah Rukh Khan Zero Fans Review
inkhbar News
  • Last Updated: December 21, 2018 12:26:21 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म जीरो आखिरकार आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म जीरो की रिलीज की उनके दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यही वजह है कि सिनेमाघरों में फिल्म जीरो के सभी शो में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जीरो में शाहरुख खान एक बौन शख्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम बउआ सिंह है. शाहरुख के बउआ सिंह का चुलबुला अंदाज फैन्स का काफी पसंद आ रहा है. खासतौर तौर पर शाहरुख के उन फैन्स को जो बउआ सिंह की तरह है. दरअसल, शाहरुख खान के बौने फैन्स उनकी फिल्म जीरो को लेकर काफा खुश और उत्साहित हैं.

दरअसल, जीरो शो के दौरान सिनेमाघर के बाहर हमारे संवाददाता को शाहरुख के कुछ बौने फैन्स मिले, जो कि जीरो देखने के बाद काफी खुश और उत्साहित नजर आए. शाहरुख के इन स्पेशल फैन्स से जब पूछा गया कि आपको फिल्म जीरो कैसी लगी तो उन्होंने बताया कि फिल्म शाहरुख खान की फिल्म जीरो सुपर डूपर साबित हो सकती है. फिल्म में कई सीन्स काफी अच्छे हैं, जिनमें शाहरुख जब अनुष्का शर्मा से इश्क फरमाते हैं. इसके अलावा कैटरीना कैफ नशे में टुन धमाकेदार एंट्री मारती हैं.

शाहरुख के इस स्पेशल फैन्स का यह भी कहना है कि बउआ सिंह को देखकर हमारे अंदर भी जोश भर गया है और अब हमें भी डरने की कोई जरूरत नहीं है. शाहरुख के बौने फैन्स ने कहा कि अब तो हिंदुस्तान की सारी लड़कियां हम पर भी मरेंगी. शाहरुख के फैन्स ने खुशी में यहां तक कह दिया कि अब तो हमारा कॉन्फिडेंश इतना बढ़ गया है कि जिसे बयां करते हुए इतना कह सकते हैं कि हम जिसके पीछे लगेंगे उसकी लाइफ बना देंगे.

Zero Movie Review: शाहरुख खान ने जीरो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए लगाई जान, यहां पढ़ें फिल्म रिव्यू

Zero Song Heer Badnaam Video: जीरो के हीर बदनाम गाने पर कैटरीना कैफ के सेक्सी और बोल्ड अंदाज ने किया बउआ सिंह शाहरुख खान को दीवाना

Tags