Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Zoya Akhtar: भाई-भतीजावाद पर जोया अख्तर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- आप कौन होते हैं?

Zoya Akhtar: भाई-भतीजावाद पर जोया अख्तर ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- आप कौन होते हैं?

नई दिल्लीः जोया अख्तर फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म से स्टार किड्स सुहाना, खुशी और अगस्त्य ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। ‘द आर्चीज’ में इन स्टार किड्स को लेने पर जोया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जोया ने भाई-भतीजावाद पर […]

Zoya Akhtar: Zoya Akhtar gave her reaction on nepotism, said- Who are you?
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2023 14:32:45 IST

नई दिल्लीः जोया अख्तर फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म से स्टार किड्स सुहाना, खुशी और अगस्त्य ने बॉलीवुड डेब्यू किया है। ‘द आर्चीज’ में इन स्टार किड्स को लेने पर जोया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जोया ने भाई-भतीजावाद पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि स्टार किड्स सुहाना, खुशी और अगस्त्य पर ही क्यों ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, जबकि अन्य चार कलाकार युवराज मेंडा दिल्टन डोइली, अदिति डॉट सहगल, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना भी तो इस फिल्म का हिस्सा हैं।

भाई-भतीजावाद के बिच फर्क पर की बात

एक बातचीत के दौरान, जोया अख्तर ने भाई-भतीजावाद के बीच का बारीक फर्क को समझाया। निर्माता ने बताया की, ‘भाई-भतीजावाद तब होता है, जब मैं जनता का पैसा अपने दोस्तों और परिवार के लिए इस्तेमाल करती हूं। वैसे भी मैंने इस फिल्म को अपने पैसों से बनाया है। मेरी फिल्म है। मेरा पैसा है। आप कौन होते हैं, मुझे बताने वाले कि मुझे फिल्म में किसे लेना चाहिए और किसे नहीं। अगर कल को मैं किसी फिल्म में अपनी भतीजी को लेना चाहूं, तो यह मेरी समस्या है आपकी नहीं।’

जोया ने दिया उदाहरण

जोया ने कहा, ‘मेरे पिता जावेद अख्तर यहां आए और अपनी जिंदगी बनाई। हम यहां पैदा हुए और पले-बढ़े तो क्या मुझे अपना पेशा चुनने का हक नहीं है। मैं यहां के लोगों को जानती हूं तो क्या मैं अपने पिता का त्याग कर दूंगी, क्योंकि मुझे फिल्ममेकर बनना है? इन बातों का कोई मतलब नहीं है? ऐसा करने से कुछ नहीं होगा। बता दें कि जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें – http://Katrina-vicky Wedding Anniversary: शादी की दूसरी सालगिरह पर पति की बाहों में खोई नजर आईं कटरीना कैफ

Tags