Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जोया अख्तर की ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’ इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, TIFF की सरहाना

जोया अख्तर की ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’ इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज, TIFF की सरहाना

अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज ने अपनी फिल्म 'सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव' के सिनेमाघरों में रिलीज का ऐलान कर दिया है. फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है। वहीं निर्देशन की कमान रीमा कागती ने संभाली है. 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' एक शौकिया फिल्म निर्माता नासिर शेख की जिंदगी पर आधारित है।

Superboys of Malegaon, Zoya Akhtar
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2025 14:30:16 IST

मुंबई: अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज ने अपनी फिल्म ‘सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव’ के सिनेमाघरों में रिलीज का ऐलान कर दिया है. यह फिल्म 28 फरवरी, 2025 को भारत, यूके, अमेरिका, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव में सेट, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.

विनीत सिंह आएंगे नजर

फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती ने किया है। वहीं निर्देशन की कमान रीमा कागती ने संभाली है. बता दें फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

TIFF

फिल्म को पहले ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF), 68वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल, पाल्म स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जा चुका है, जहां इस फिल्म को काफी सराहना मिली है. यह कहानी ह्यूमन रिलेशन, दोस्ती और फिल्ममेकिंग की पावर को दिखती है

क्या है फिल्म की कहानी

‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ एक शौकिया फिल्म निर्माता नासिर शेख की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे मालेगांव के लोग अपने रोजमर्रा के संघर्ष से राहत पाने के लिए सिनेमा का सहारा लेते हैं। वहीं कैसे नासिर ने मालेगांव के लोगों के लिए, उनके द्वारा एक फिल्म बनाने का सपना देखता है। साथ ही कैसे अपने दोस्तों सपोर्ट के साथ वह अपने इस सपने को पूरा करने का प्रयास करते है। यह फिल्म इस कहानी को दिखती है. सिनेमाघरों में रिलीज के बाद, फिल्म का डिजिटल प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा।

ये भी पढ़ें: देवा की रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म के सीन पर चलाई कैंची, जानें क्या वो क्लिप