Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पति-पत्नी के बीच की टेंशन को खत्म कर कैसे बढ़ाएं प्यार

फैमिली गुरु: पति-पत्नी के बीच की टेंशन को खत्म कर कैसे बढ़ाएं प्यार

घरों में अनबन और खट-पट आम बात है. पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी होना रोजाना की बात है. एक कहावत भी हमारे यहां प्रचलित है कि जहां दो बर्तन होंगे तो आवाज तो होगी ही. लेकिन कभी-कभी ये मन-मुटाव रिश्तों के बीच दरार और घर टूटने के लेवल तक पहुंच जाते हैं.

Family Guru Jai Madaan, Family Guru on the palm of the hand will tell you money, Family Guru with Jai Madaan on India News, family guru tips
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2017 14:35:32 IST
नई दिल्ली: घरों में अनबन और खट-पट आम बात है. पति-पत्नी के बीच कहा-सुनी होना रोजाना की बात है. एक कहावत भी हमारे यहां प्रचलित है कि जहां दो बर्तन होंगे तो आवाज तो होगी ही. लेकिन कभी-कभी ये मन-मुटाव रिश्तों के बीच दरार और घर टूटने के लेवल तक पहुंच जाते हैं. पूरे घर में अशांति और एक तरह की निगेटिव एनर्जी से पूरा परिवार ग्रस्त हो जाता है. 
 
पति-पत्नी के बीच की टेंशन, कलह और तनाव को कैसे खत्म करें और आपस में प्रेम के बीज बोने के क्या हैं उपाय जानेंगे इंडिया न्यूज के खास शो सास बहू फैमिली गुरु में. साथ ही फैमिली गुरु जय मदान बताएंगी कि हथेलियों के संकेत क्या कहते हैं. 
वीडियो में देखें पूरा शो-

Tags