Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इस मंत्र का जाप करने वाले भक्तों पर होती है भगवान महादेव की कृपा

फैमिली गुरु: इस मंत्र का जाप करने वाले भक्तों पर होती है भगवान महादेव की कृपा

देवों के देव महादेव के विशेष मंत्रों के जाप से उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है, जिससे साधक अपनी कामना की पूर्ति करके जीवन में सफलता-सुख-शांति प्राप्त करता है.

Family Guru, India News show, India News, Worship, Shiva Puja
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2017 13:00:35 IST
नई दिल्ली: देवों के देव महादेव के विशेष मंत्रों के जाप से उनकी कृपा शीघ्र प्राप्त होती है, जिससे साधक अपनी कामना की पूर्ति करके जीवन में सफलता-सुख-शांति प्राप्त करता है. 
 
 
प्रस्तुत है कुछ ऐसे विशेष मंत्र हैं. एक शिव के न जाने कितने ही रूप व नाम हैं और हर नाम की अपनी महिमा है. इनके हर नाम में छिपी है एक विशेष शक्ति. यह शक्त‍ि तमाम समस्याओं को नष्ट कर जीवन में सुख का संचार करने वाली है.
 

Tags