Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु : मोटापे का है ग्रहों से कनेक्शन, जरूर काम आएंगे ये उपाय

फैमिली गुरु : मोटापे का है ग्रहों से कनेक्शन, जरूर काम आएंगे ये उपाय

मोटापा सभी को बहुत तंग करता है और बहुत तेजी से बढ़ भी रहा है. इसके चलते कई बीमारियां जन्म ले रही हैं. लोग मधुमेह और थायरॉइड के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में मोटापे को कम करने की जरूरत है.

weight loss tips, health, healthcare, family guru, astrology
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2017 15:45:49 IST
नई दिल्ली : मोटापा सभी को बहुत तंग करता है और बहुत तेजी से बढ़ भी रहा है. इसके चलते कई बीमारियां जन्म ले रही हैं. लोग मधुमेह और थायरॉइड के शिकार हो रहे हैं. ऐसे में मोटापे को कम करने की जरूरत है. 
 
मोटापे का ग्रहों से भी कनेक्शन है. कुंडली हिसाब से भी मोटापा बढ़ता है. आज जय मदान इंडिया न्यूज के खास शो ‘सास बहू फैमिली गुरु’ में बता रही हैं ग्रहों के हिसाब से मोटापा कैसे कम करें. इसके लिए कौन-से उपाय अपनाएं. साथ ही वह एक ऐसी एक्सरसाइज बता रही हैं जिसे घर पर कमर का साइज कम किया जा सकता है.
 
वहीं, अगर पति पत्नी के बीच तनाव रहता है तो रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिए में सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपने पत्नी की के तकिए में कपूर की दो टिकिया रख दें. सुबह होते ही सिंदुर की पुड़िया कहीं बाहर उचित स्थान पर रख आएं और कपूर को निकालकर घर में जला दें. रिश्तें मिठास भरे हो जाएंगे. ऐसे ही कई और महाउपाय जानने के लिए वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags