Inkhabar

फैमिली गुरु : महिलाओं को बनना हो धनवान तो काम आएंगे ये उपाय

आर्थिक सशक्तता सभी के लिए जरूरी है. अगर आप आर्थिक तौर पर मजबूत रहेंगी तो अपने पैरों पर खड़ी रह सकेंगी और कोई आपका फायदा नहीं उठा पाएगा. महिलाएं अगर कुछ उपाय अपनाएं तो वो धनवान बन सकती हैं.

family guru, astrology, women empowerment, india news
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2017 14:40:54 IST
नई दिल्ली : आर्थिक सशक्तता सभी के लिए जरूरी है. अगर आप आर्थिक तौर पर मजबूत रहेंगी तो अपने पैरों पर खड़ी रह सकेंगी और कोई आपका फायदा नहीं उठा पाएगा. महिलाएं अगर कुछ उपाय अपनाएं तो वो धनवान बन सकती हैं. 
 
एक उपाय ये है कि घर की सबसे बड़ी महिला सदस्य सूर्योदय से पहले उठें और रोज तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें कुछ दानें चावल के डालें. मुख्य दरवाजे पर खड़े होकर महालक्ष्मी के मंत्र का जाप करते समय ऊपर से नीचे तक जल छिड़कें. जल का बहाव घर के अंदर होना चाहिए. ऐसे घर में कभी दरिद्रता नहीं आता.  
 
धनवान बनने के कई और उपायों के बारे में इंडिया न्यूज के खास शो ‘सास बहू और फैमिली गुरु’ में बता रही हैं जय मदान. साथ ही जय मदान बताएंगी वो उपाय जिससे आपके पति आपकी बातें मानने लगेंगे. वीडियो में देखें पूरा शो.

Tags