Inkhabar

फैमिली गुरु : अपनाएं ये महाउपाय, छूटेगी पति की शराब की लत

रंगों के त्योंहार होली का हर किसी ने मजा लिया होगा. होली तो चली गई लेकिन इसकी मस्ती अभी तक नहीं उतरी होगी. होली पर कुछ पत्नियां अपने पति की शराब की लत के कारण भी काफी परेशान है. जिसे छुड़ाने के लिए ये महाउपाय आपके काफी काम आएंगे.

Holi, Family guru, Astrology, India News, Jai Madaan
inkhbar News
  • Last Updated: March 14, 2017 17:20:24 IST
नई दिल्ली: रंगों के त्योंहार होली का हर किसी ने मजा लिया होगा. होली तो चली गई लेकिन इसकी मस्ती अभी तक नहीं उतरी होगी. होली पर कुछ पत्नियां अपने पति की शराब की लत के कारण भी काफी परेशान है. जिसे छुड़ाने के लिए ये महाउपाय आपके काफी काम आएंगे.
 
शराब की लत छुड़ाने के लिए शनिवार की शाम के समय वो शराब जो अपके पति पीतें हैं उसकी एक पूरी बोतल या आधी बोतल में 800 ग्राम सरसों का तेल मिला दें.
 
इसके बाद उसे एक बड़ी बोतल में भरकर बंद कर दें. फिर पति के ऊपर से 21 बार उसार कर चुपचाप किसी बहती हुई नदी या नहर के पास जाकर बोतल को उलटी कर के गाढ़ दें. कुछ ही दिनों में शराब छुट जाएगी.
 
इसके अलावा अन्य महाउपाय इंडिया न्यूज के खास शो ‘सास बूह फैमिली गुरु’ में बता रहीं हैं जय मदान. वीडियो में देखें पूरा शो…

Tags