Inkhabar

फैमिली गुरु: आपकी भी तरक्की से जलता है कोई तो करें ये उपाय

कई लोग आपके आसपास होते हैं जो आपकी तरक्की से जलते हैं लेकिन वह आपके मुंह पर वह कुछ नहीं बोलते लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें इस बात की खुन्नस जरूर होती है कि आप उनसे आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए फैमिली गुरु जय मदान ने कुछ आसान से टिप्स बताएं हैं.

Promotion, family guru, India News show, India News, Jai Madaan
inkhbar News
  • Last Updated: May 15, 2017 15:43:59 IST

नई दिल्ली: कई लोग आपके आसपास होते हैं जो आपकी तरक्की से जलते हैं लेकिन वह आपके मुंह पर वह कुछ नहीं बोलते लेकिन अंदर ही अंदर उन्हें इस बात की खुन्नस जरूर होती है कि आप उनसे आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने के लिए फैमिली गुरु जय मदान ने कुछ आसान से टिप्स बताएं हैं.

वह इनसान कभी तरक्की नहीं कर सकता जो दूसरों की बुराइयों और तरक्की से जलता है. हर फूल खुशबू क्या आपको जीवनरूपी वृक्ष का ज्ञान है या आप केवल इसकी टहनियों के नीचे ही खड़े हैं. किसी दूसरे हमारे वचन चाहे कितने भी श्रेष्ठ क्यों न हों, परंतु दुनिया हमें हमारे कर्मों के द्वारा पहचानती है.

Tags