Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पति का चल रहा है अफेयर तो पत्नी रविवार को घर में धूनी का इस तरह करें इस्तेमाल

फैमिली गुरु: पति का चल रहा है अफेयर तो पत्नी रविवार को घर में धूनी का इस तरह करें इस्तेमाल

कई बार महिलाएं अपने पति के व्यवहार में हुए बदलाव को लेकर काफी परेशान होती हैं. उनके लिए बदलाव को समझना कई बार मुश्किल हो जाता है. यह सही है कि रिश्ते में भरोसा होना जरूरी है लेकिन अंधविश्वास से भी बचना चाहिए.

Saas Bahu Family Guru, Jai madaan, Family guru, family guru tips, Family Guru Jai madaan, family guru life tips, Family Guru tips for Marriage, Unhappy marriages, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 15:03:40 IST
नई दिल्ली: कई बार महिलाएं अपने पति के व्यवहार में हुए बदलाव को लेकर काफी परेशान होती हैं. उनके लिए बदलाव को समझना कई बार मुश्किल हो जाता है. यह सही है कि रिश्ते में भरोसा होना जरूरी है लेकिन अंधविश्वास से भी बचना चाहिए.
 
अमूमन खास तरह का बदलाव तभी देखने को मिलता है, जब उनके जीवन में पार्टनर के अलावा कोई भी आ जाता है. आपको शुरुआत में ही साफ पता चल जाए ऐसा जरूरी नहीं होता लेकिन व्यवहार में कुछ परिवर्तनों से आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं.
 
इंडिया न्यूज शो फैमिली गुरु में डॉ जय मदान आपको बताएंगी की कैसे पति के अफेयर को इस तरह से करें दूर.
 

– अगर व्यस्त होने का कोई पेशेवर कारण नहीं है फिर भी आपके पति खुद को व्यस्त दिखाते हैं तो आपको थोड़ा सजग हो जाना चाहिए. 
 
– अगर आपके पति पहले आपके सामने ही सभी से बात करते रहे हैं लेकिन अचानक से वह बार-बार आपसे दूर होकर बात करने लगें, तो कुछ बात जरूर हो सकती है. 
 
– अगर बेवजह छोटी-छोटी बातों पर आपसे नाराज हो कर झगड़ रहे हैं और यह सिलसिला लंबे समय तक जारी है, तो इसका मतलब यह भी हो सकता है कि वह आपसे कटने की कोशिश कर रहे हैं.
 
– अपने फोन से कॉल और मैसेज डिटेल डिलीट कर देते हैं ताकि आप या कोई और पढ़ न सके. 
 

Tags