Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: मां लक्ष्मी को करना है खुश तो लाल वस्त्र में नारियल लपेट कर कलश पर रखें

फैमिली गुरु: मां लक्ष्मी को करना है खुश तो लाल वस्त्र में नारियल लपेट कर कलश पर रखें

मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए फैमिली गुरू ने दिए है खास टिप्स. फैमिली गुरू जय मदान के मुताबिक सुबह के वक्त एक घी वाली दीया और दूसरा दिया तेल का जलाएं साथ ही चौकी पर मां लक्ष्मी जी की दाईं दिशा में श्रीगणेश रखें. साथ ही गणेशजी के पास एक छोटा दीपक जलाएं. धूप, अगरबत्ती, दीपक जलाएं ये सब करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं.

Family guru, jai madaan, india news show, india news
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2017 14:17:21 IST

नई दिल्ली: मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए फैमिली गुरू ने दिए है खास टिप्स. फैमिली गुरू जय मदान के मुताबिक सुबह के वक्त एक घी वाली दीया और दूसरा दिया तेल का जलाएं साथ ही चौकी पर मां लक्ष्मी जी की दाईं दिशा में श्रीगणेश रखें. साथ ही गणेशजी के पास एक छोटा दीपक जलाएं. धूप, अगरबत्ती, दीपक जलाएं ये सब करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं.

मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन आपको जनना चाहिए है कि आपकी कुंडली के किन योगों से मां लक्ष्मी का आशर्वाद मिलता है. ग्रहों के अनुसार चंद्र और बृहस्पति जब मिल जाते हैं तब गजकेजरी योग उत्पन्न होता है. बता दें गजकेसरी के योग से घर में समृद्धि होती है. 
 
इस दिन भी छोटी दिवाली की तरह इस दिन मीठा खाना बेहद शुभ होता है. आज के दिन नए कपड़े बेहद शुभ होता है. और मिठाईयों को गरीबों में दान करने चाहिए. क्योंकि दान से मां लक्ष्मी खूब प्रसन्न होती है,.इस दिन कारोबारियों को अपना कामकाज छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहिए. इसका कारण यही है कि मां लक्ष्मी के आगमन के दिन अपने कामकाज के स्थान पर पूजा करें.
 
दिवाली के मौके पर गुरु जी कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे. जैसे दिवाली के दिन मां लक्ष्मी कैसी होंगी प्रसन्न, विघ्नहर्ता श्री गणेश जी कृपा कैसे बरेसेगी. कैसे आप बनेंगे धनवान, कैसे दूर होगी दरिद्रता आदि. अगर आप भी दिवाली के मौके पर सही पूजा विधि, कितने दीप जलाएं, किस दिशा में दीप जलाएं, और इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ गणपति की पूजा क्यों की जाती है ऐसी विषयों की जानकारी जानना चाहतें
 

गुरु मंत्र : दिवाली पर ऐसे पूजा करने से प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी

Tags