Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: क्या कोई आपके बच्चे को नजर लगा रहा है तो करें ये महाउपाय ?

फैमिली गुरु: क्या कोई आपके बच्चे को नजर लगा रहा है तो करें ये महाउपाय ?

कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी या अक्षय नवमी का दिन आता है. जो आज है, इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा परिक्रमा की जाती. आज के दिन को आरोग्य नवमी, अक्षय नवमी, कूष्मांड नवमी के नाम से जाना जाता है.

Family guru, Jai madaan, Marriage Problem, Child, India News show Family Guru
inkhbar News
  • Last Updated: October 29, 2017 13:40:19 IST
नई दिल्ली: कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी या अक्षय नवमी का दिन आता है. जो आज है, इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा परिक्रमा की जाती. आज के दिन को आरोग्य नवमी, अक्षय नवमी, कूष्मांड नवमी के नाम से जाना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर पूर्णिमा तक भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी आंवले के पेड़ पर निवास करते हैं. इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजन का भी विधान है. साथ ही इस दिन पूजन, तर्पण, स्नान और दान का बहुत अधिक महत्व है.
 
पहला महाउपाय
क्या आपको धन नहीं मिल रहा ?
एक हंडियां में सवा किलो हरी साबुत मूंग दाल या मूंगी, दूसरी में सवा किलो डलिया वाला नमक भर दें. यह दो हंडियां घर में कहीं रख दें. यह क्रिया बुधवार को करें. घर में धन आना शुरू हो जाएगा.
 
दूसरा महाउपाय
क्या शादी नहीं हो रही ?
घर के मन्दिर में नवग्रह यन्त्र स्थापित करें. जिनकी नई शादी हो, उन्हें घर बुलाएं, उनका सत्कार करें और लाल वस्त्र भेंट करें उन्हें भोजन या जलपान कराने के बाद सौंफ मिस्री जरूर दें. यह सब करते समय शीघ्र विवाह की कामना करें. यह उपाय शुक्ल पक्ष के मंगलवार को करें, लाभ होगा.
 
तीसरा महाउपाय
क्या प्रमोशन नहीं मिल रहा ?
शुक्ल पक्ष के सोमवार को सिद्ध योग में तीन गोमती चक्र चांदी के तार में एक साथ बांधें और उन्हें हर समय अपने साथ रखें, पदोन्नति के साथ-साथ व्यवसाय में भी लाभ होगा.
 
चौथा महाउपाय 
क्या पढ़ाई में मन नहीं लगता ?
शुक्ल पक्ष के पहले रविवार को इमली के 22 पत्ते ले आएं और उनमें से 11 पत्ते सूर्य देव को ¬ सूर्याय नमः कहते हुए अर्पित करें. बचे 11 पत्तों को अपनी किताबों में रख लें, पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी.
 
पांचवा महाउपाय
क्या कोई आपके बच्चे को नजर लगा रहा ?
किसी सिद्द जगह से भस्म लेकर ताबीज में भर के बच्चे के गले में डाल दें, तो उसे नजर नहीं लगेगी.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags