Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमली गुरु: बार-बार मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल रही तो करें ये महाउपाय ?

फैमली गुरु: बार-बार मेहनत करने पर भी सफलता नहीं मिल रही तो करें ये महाउपाय ?

मान्यता है कि जब देवताओं और दानवों के बीच में समुद्र मंथन हुआ था तो उस वक़्त मंथन में से अमृत निकला था जिसके छलकने की वजह से उसकी कुछ बूंद भूमि पर गिर गई और इसी से तुलसी की उत्पत्त्ति हुई थी.

Family guru, Jai madaan, Success, Marriage, Girl wedding, India News show Family Guru
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 15:55:29 IST
नई दिल्ली: मान्यता है कि जब देवताओं और दानवों के बीच में समुद्र मंथन हुआ था तो उस वक़्त मंथन में से अमृत निकला था जिसके छलकने की वजह से उसकी कुछ बूंद भूमि पर गिर गई और इसी से तुलसी की उत्पत्त्ति हुई थी. उस वक़्त ब्रहम देव जी ने तुलसी को भगवान विष्णु जी को सौंप दिया था. तभी से तुलसी जी भगवान श्री विष्णु जी को बहुत प्रिय है और माना जाता है कि भगवान विष्णु जी की पूजा में अगर तुलसी के पत्ते ना रखें जाएँ तो उनकी पूजा पूरी नही होती. अमृत से उत्पन्न होने के कारण ही तुलसी को पापनाशक और मोक्षदायक माना जाता है और इसका देवपूजा और श्राद्धकर्म, हवन, यज्ञ, व्रत, जप में बहुत महत्व है. 
 
पहला महाउपाय 
क्या आपकी दुकान नहीं चल रही, ग्राहक रुठ गया है ?
अगर हर तरह से आपने मेहनत की और फिर भी आपका बिजनेस नहीं चल रहा तो आप गुरुवार के दिन सुबह नहाकर श्यामा तुलसी के चारो ओर उग आई खर पतवार को किसी पीले कपड़े में बांधकर अपने व्यापार स्थल जहां भी आप कारोबार करते हैं वहां किसी साफ जगह रख दें. बिजनेस बढ़ने लगेगा.
 
दूसरा महाउपाय 
क्या बार-बार मेहनत कर रहे लेकिन सफलता नहीं मिल रही ?
किसी भी शुभ मुहूर्त में तुलसी की जड़ लाएं. रविवार या गुरुवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र हो उस दिन उस जड़ को गंगाजल से धोकर धूप दीप दिखाकर तिलक लगाकर पूजा करके पीले कपड़े में लपेट कर अपने दाहिने हाथ में बांध ले इस आसान उपाय से व्यक्ति तेज़ बढ़ता है. हर काम में सफलता मिलती है और उनके बॉस भी हमेशा प्रसन्न रहते हैं.
 
तीसरा महाउपाय 
क्या आपका बच्चा आपकी नहीं सुनता, बच्चा बहुत जिद्दी है ?
घर के पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे के तीन पत्ते संडे को छोड़कर रोज किसी भी तरह जरुर खिलाएं लेकिन तुलसी साफ हो और बच्चे पर इसका कोई असर ना हो. डॉक्टर से पूछ लीजिए इससे आप देंखेगे की आपके बच्चे के व्यवहार में सुधार आएगा. वैसे ऐसी भी मान्यता है की घर की पूर्व दिशा में खिड़की के पास तुलसी का पौधा रखा जाए तो भी संतान आज्ञाकारी होती है, आपकी सारी बात मानती है.
 
चौथा महाउपाय 
क्या बेटी की उम्र निकलती जा रही लेकिन शादी नहीं हो रही ?
आप तुलसी के पौधे को घर के दक्षिण-पूर्व में रखकर उसे नियम से जल चढ़ाने को कहें. बेटी की शादी की बात शुरु हो जाएगी. जल्द ही हो भी जाएगी.
 
पांचवा महाउपाय 
क्या आप किसी भी शुभ काम से घर से बाहर जा रहे ?
आप दहीं में चीनी और तुलसी मिलाकर खाने के बाद तुलसी के पौधे को प्रणाम करते हुए दायां पैर घर से बाहर निकालकर जाएं. आपकी बात जरुर बन जाएगी.
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags