Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: शादी में हो रही है देरी तो करें ये अचूक उपाय करेंगे कमाल

फैमिली गुरु: शादी में हो रही है देरी तो करें ये अचूक उपाय करेंगे कमाल

अगर लगातार आपकी उम्र लगातार बढती जा रही है, लाख प्रयास के बाद भी रिश्ते बन नहीं पा रहे हैं या मनचाहे रिश्तों नहीं मिल पा रहे हैं और यह भी समझ नहीं आ रहा है किस तरह के लड़के से शादी करनी चाहिए तो इंडिया न्यूज पर फैमिली गुरु जय मदान के अचूक उपाय कमाल करेंगे. ये उपाय आपकी शादी से जुड़े सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.

शादी के उपाय
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2017 15:57:33 IST

नई दिल्ली: ऐसा माना जाता है कि जोड़ियां स्वर्ग से बनकर आती हैं, लेकिन कई बार पुरुष या स्त्री विवाह की खुशी से वंचित रह जाते हैं. ये रूकावट बाहरी बाधाओं की वजह से भी आती हैं. अगर लगातार आपकी उम्र लगातार बढती जा रही है, लाख प्रयास के बाद भी रिश्ते बन नहीं पा रहे हैं या मनचाहे रिश्तों नहीं मिल पा रहे हैं और यह भी समझ नहीं आ रहा है किस तरह के लड़के से शादी करनी चाहिए या शादी से रिलेटिड आपके किसी भी सवाल का जवाब इंडिया न्यूज पर दे रही हैं फैमिली गुरु जय मदान.

आज हम आपको शादी से जुड़े पांच महाउपाय बताने जा रहे हैं. ये पांच महाउपाय को सही तरीके से करने पर आपकी जिंदगी की सभी परेशानियों का समाधान हो जाएगा. ये पांच महाउपाय है.

पहला महाउपाय
अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में प्राब्लम है तो इसके लिए रोजाना इस मंत्र का जाप जरूर करें. अगर यह अगर लड़की इस मंत्र का प्रयोग कर रही है तो पत्नी की जगह पति शब्द बोलना है…सुबह स्नान कर के काली या माँ दुर्गा के चित्र पर लाल फूल चढाये. ये मंत्र है…
आपको एक मंत्र बता रही हूं आपको उसका जाप करना है… मंत्र क्या है नोट कीजिए…
धं धिं धुम धुर्जते द्य पत्नी वां वीं बूम वाग्धिश्वरि द्य क्रं क्रीं क्रूं कालिका देवी द्य शं षीम शूं में शुभम कुरु.

दूसरा महाउपाय
अगर आपके जीवन में पैसे की बहुत तंगी रहती है तो आर्थिक परेशानियों से मुक्ति के लिए गणपति की आराधना करें. इसके अलावा सफेद गुजा (चिरमी) को एक शीशी में गंगाजल में डाल कर प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें. बुधवार को विशेष रूप से प्रसाद चढ़ाकर पूजा करें.

तीसरा महाउपाय
अगर आपका कर्ज उतर नहीं पा रहा है तो “गजेन्द्र-मोक्ष´´ का प्रतिदिन सूर्योदय से पहले पाठ करना चाहिए. इससे आपका कर्ज धीरे-धीरे उतरने लगेगा.

चौथा महाउपाय
अगर आपको किसी भी काम में सफलता नहीं मिल पा रही है तो चुटकी भर हींग अपने ऊपर से वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें. अगली सुबह तीन हरी इलायची को दाएँ हाथ में रखकर “श्रीं श्रीं´´ बोलें, उसे खा लें, फिर बाहर जाएं. सुबह सोकर उठने के बाद नियमित रूप से अपनी हथेलियों को ध्यानपूर्वक देखें और तीन बार चूमें. ऐसा करने से हर काम में सफलता मिलती है. यह उपाय शनिवार से शुरू करें.

पांचवा महाउपाय
क्या इश्वर के दर्शन करना चाहते हैं तो शाम को अकेले कमरे में जमीन पर उत्तर की तरफ मुंह करके पालथी मारकर बैठ जाइये, दोनों आंखों को बन्द करने के बाद आंखों की नजर को नाक के ऊपर वाले हिस्से में ले जाने की कोशिश करिये. इसके बाद धीरे-धीरे रोजाना दस से बीस मिनट का प्रयोग करिये, लेकिन इस काम को करने के बीच में किसी भी प्रकार के विचार दिमाग में नही लाने चाहिये, आपको आपके इष्ट का दर्शन होगा… अपने पूर्वजों की नियमित पूजा करें. हर महीने अमावस्या को सुबह 5 गायों को फल खिलाएं.

फैमिली गुरू: सता रही है शादी की चिंता तो जान लीजिए इससे जुड़े 5 महाउपाय

फैमिली गुरु: आपके जीवनसाथी के साथ जुड़ी है आपकी किस्मत, ये संकेत बताते हैं कैसा होगा प्रभाव

Tags