Inkhabar

फैमिली गुरु: 5 महाउपाय को करने से सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में आज जय मदान हर बार की तरह 5 महाउपाय बताएंगी. ये पांच महाउपाय अलग अलग विषयों पर होंगे. आज के शो में जय मदान कर्जे, नौकरी, पैसो की कमी और काली नजर से जुड़े महाउपाय बताएंगी. जय मदान के ये स्पेशल टिप्स से आपके सभी कष्ट दूर होंगे.

family guru: these remedies will fulfill your wish
inkhbar News
  • Last Updated: December 16, 2017 19:50:37 IST

नई दिल्ली. फैमिली गुरु शो में जय मदान के द्वारा हर बार की तरह शो में आज भी 5 महाउपाय बताये गये. अगर आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही है तो जय मदान की ये टिप आपके सभी काम को पूरा करवायेगी.शो में जय मदान दूसरा महाउपाय घर में पैसा आने के लिए अचूक उपाय बताएंगी. तीसरा महाउपाय में नौकरी लगने के उपाय से जुड़ा होगा. इसी तरह चौथा महाउपाय घर के कर्जो की दूर कर देंगा और पांचवा महाउपाय आपकी मनोकामना से जुड़ा होगा. इन महाउपाय को कर आप अपने घर को सभी प्रकार के कष्ट दूर कर सकते हैं.

पहला महाउपाय
क्या कोई आपके खिलाफ लगातार साजिश कर रहा है जिसे नाकाम करना चाहते हैं. अपने घर के मेन गेट पर भगवान श्रीगणेश की मूर्ति स्थापित करें और सुबह उठकर प्रणाम करें. इसके बाद अपने दरवाजे, देहली और सीढ़ी पर पानी का छिड़काव करें. ऐसा करने से किसी की भी साजिश आपका कुछ ना बिगाड़ पाएगी.

दूसरा महाउपाय
क्या आपके पास पैसा नहीं आ रहा है. बहुत दिक्कत में हैं. शुक्ल पक्ष के बुधवार की शाम को किसी केले के पेड़ के पास जाएं. उस पर जल चढ़ाएं. हल्दी से तिलक करें और गुरु बृहस्पति का ध्यानकर पौधे से अगले दिन यानि गुरुवार को थोड़ी सी जड़ ले जाने की आज्ञा मांगें. दूसरे दिन सूर्य निकलने पर स्नान कर केले के पेड़ की पूजा करें और लकड़ी के एक टुकड़े से पौधे की जड़ खोदकर निकल लें और घर ले आएं. इस जड़ को गंगाजल से धोकर केसर के जल में डाल दें. आपके घर पैसा आने लगेगा.

तीसरा महाउपाय
क्या बहुत कोशिश के बाद भी नौकरी नहीं लग रही है. शनिवार को हनुमानजी के मंदिर में जाकर सवा किलो मोतीचूर के लड्डुओं का भोग लगाएं.घी का दीपक जलाएं और मंदिर में ही बैठकर लाल चंदन की या मूंगा की माला से 108 बार नीचे लिखे मंत्र का जप करें.

चौथा महाउपाय
क्या कर्ज बढ़ता जा रहा या जो लिया है वो चुका नहीं पा रहे. शनिवार के दिन सुबह अपनी लंबाई के बराबर का काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें. इसका पूजन करें और इस नारियल को बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही यह भगवान से कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना भी करें. इस छोटे से उपाय से शीघ्र ही आप कर्ज की टेंशन से छुटकारा पा लेंगे.

पांचवा महाउपाय
क्या आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो रही.नए सूती लाल कपड़े में जटावाला नारियल बांधकर बहते जल में प्रवाहित करने से भी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

 

ये भी पढ़े

फैमिली गुरु: पीपल के पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित करके करें पूजा, ये 11 अचूक उपाय दिलाएंगे गरीबी से छुटकारा

फैमिली गुरु: आपकी कुंडली का बहुत बड़ा दोष समाप्त करेगा एक गिलास दूध

 

Tags