Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो आपसे प्रसन्न होंगे शनिदेव

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो आपसे प्रसन्न होंगे शनिदेव

फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर में पनप रही कलह को दूर कर सकते हैं. साथ ही अगर आपकी बेटी की शादी नहीं हो रही तो जय मदान ने इसके उपाय भी बताए हैं.

family guru: 5 tips by jai madaan to make shanidev happy
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2018 17:35:15 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर की कलह दूर कर सकते हैं. साथ ही जय़ मदान ने बताया कि शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को आपको ऐसा क्या करना है कि आपके बच्चे के पढ़ाई में दिल लगे और वह परीक्षा में अच्छा नंबरों से पास हो. शो में उन्होंने बेटी की शादी से जुड़े उपाय भी बताए हैं.

महाउपाय-1

आज के पहले महाउपाय की बात कर लेते हैं. घर में अगर कलह है. सुबह नहाकर कर के काली या मां दुर्गा के चित्र पर लाल फूल चढ़ाएं. दीप या अगरबत्ती जला दे किसी भी माला से 108 बार जाप करें. 21 दिनों में प्रभाव हो जाएगा और कलह खत्म होगी.

महाउपाय-2

अब आज का दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या बच्चे का पढ़ाई में दिल नहीं लगता. शुक्ल पक्ष के पहले बृहस्पतिवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां और दो छोटी इलायची पीपल के वृक्ष के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और पढ़ाई के लिए कामना करें. पीछे मुड़कर न देखें, सीधे अपने घर आ जाएं. इस तरह तीन बृहस्पतिवार करें. यह उपाय माता-पिता भी अपने बच्चे के लिये कर सकते हैं.

महाउपाय-3

अब आज के तीसरे महाउपाय का वक्त आ गया है. क्या आपकी लड़की शादी में देरी हो रही है. गुरुवार को केले के पेड़ का पूजन करें और कुछ भी पीली चीज खाएं. और पीले कपड़े धारण करें. सबसे जरूरी ईश्वर पर पूरा विश्वास करें आपका कार्य जरूर सिद्ध होगा.

महाउपाय-4

चौथे महाउपाय का वक्त हो गया है. क्या शनिदेव को प्रसन्न करना चाहते हैं. शनि के दुष्प्रभाव को समाप्त करने के लिए हर शनिवार गाय की सेवा करें. पहली रोटी खिलाएं, सिंदूर का तिलक लगाएं, सींग पर मौली बांधें और फिर मोतीचूर का लड्डू खिलाकर चरण स्पर्श करें. ऐसा करने से शनिदेव की कृपा आप पर जरूर बरसेगी.

महाउपाय-5

अब आज का पांचवा महाउपाय जान लेते हैं. क्या घर से बीमारी भागने का नाम नहीं ले रही. घर से बीमारी जाने का नाम न ले रही हो, किसी का रोग शांत नहीं हो रहा हो तो एक गोमती चक्र ले कर उसे हांडी में पिरो कर रोगी के पलंग के पाये पर बांधने से खत्म हो जाएगा. लेकिन सही डॉक्टर का ट्रीटमेंट जारी रखें.. कभ भी इलाज में कोई कम्प्रोमाइज ना करें.

फैमिली गुरु: नहीं खुल रहा किस्मत का ताला तो जरूर करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: ऐसे जानें आपके पति सच बोल रहे हैं या झूठ

 

 

 

Tags