Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: नौकरी में प्रमोशन दिलाएगा जय मदान का ये महाउपाय

फैमिली गुरु: नौकरी में प्रमोशन दिलाएगा जय मदान का ये महाउपाय

फैमिली गुरु में जय मदान ने आज कुछ ऐसे उपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपके अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है कि आपको नौकरी में प्रमोशन मिलेगा.

family guru: 5 tips of jai madaan which may help you get promotion
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2018 18:40:17 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने हमेशा की तरह पांच महाउपाय बताए हैं. जय मदान ने आम परेशानियों को लेकर कई उपाय बताए हैं जैसे आपको ऐसा क्या करना है कि आपको मनचाही नौकरी मिले,अटका हुआ काम पूरा हो या फिर व्यापार में बरकत आए. साथ ही उन्होंने बताया कि किसी मंदिर में पीली चीजें, फल, कपडे का दान करने से आपको दफ्तर में प्रमोशन मिलेगा.

पहला महाउपाय

अब आज का पहला महाउपाय जान लेते हैं. क्या मनचाही नौकरी नहीं मिल रही ? एक चुटकी हींग अपने सिर के ऊपर से घुमाकर उत्तर की दिशा में फेंक दें और उसके बाद इंटरव्यू या रिटर्न के लिए जाएं. नौकरी के योग खुलने लगते हैं.

दूसरा महाउपाय

चलिए अब आपको आज का दूसरा महाउपाय बताती हूं. क्या कोई जरूरी काम अटका हुआ है ? हनुमान जी की मूर्ति से सिंदूर लेकर सीता मईया जी के चरणों में लगाएं. इसके बाद मां सीता से एक सांस में अपनी कामना पूरी श्रद्धा से कहें. आपका अटका हुआ काम फटाफट हो जाएगा.

तीसरा महाउपाय

आज का तीसरा महाउपाय जान लीजिए. क्या आफके बिजनेस या दुकान में बरकत नहीं हो रही ? गणेश जी का कोई ऐसा चित्र या मूर्ति जिसमें उनकी सूंड़ दाईं ओर मुड़ी हो उस पर 7 या 11 दूर्वा चढ़ाएं, फिर भगवान के आगे लौंग और सुपारी रखकर पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करें. घाटा मुनाफे में बदल जाएगा.

चौथा महाउपाय

क्या नौकरी में प्रमोशन नहीं हो रहा? गुरूवार को किसी मंदिर में पीली चीजें जैसे फल, कपडे का दान करें. आपका सूर्य स्ट्रॉग होगा और प्रमोशन जरुर मिलेगा.

पांचवा महाउपाय

शो के आखिरी में आइए आपको आज का पांचवा महाउपाय बताती हूं. जीवन में सफलता नहीं मिल रहा क्या ? घर में नागकेशर का पौधा लगाएं. उसकी देखभाल करें. जैसे-जैसे पौधा बढेगा आपकी उन्नति भी बढ़ती जाएगी.

फैमिली गुरु: शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाएंगे जय मदान के ये उपाय

फैमिली गुरु: ये उपाय कराएंगे विवाह के योग्य लड़के-लड़कियों की शादी

 

Tags