Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: राशि के अनुसार छाते का कौन सा कलर आपको मानसून में बनाएगा भाग्यशाली

फैमिली गुरु: राशि के अनुसार छाते का कौन सा कलर आपको मानसून में बनाएगा भाग्यशाली

इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में छाते के कलर के बारे में बताया है कि कौन से कलर का छाता आपके लिए लाभदायक हैं. मानसून का सीजन चल रहा है. इस दौरान लोग बारिश का मजा ले रहे है तो वहीं आफत भी बनी हई है. किसी भी काम के लिए बाहर जाते समय इन दिनों हम छाता ले जाना नहीं बुलते हैं ऐसे में ये छाता आपके भाग्य के लिए काफी शुभ हो सकता है.

According to zodiac sign these color of the umbrella will make you lucky in monsoon by Jai Madaan
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2018 23:06:01 IST

नई दिल्ली. मानसून चल रहा है. कुछ लोगों को बारिश बहुत पसंद होती है. बारिश में कई बार हमे काम के लिए आप बारिश में निकलते हैं, या फिर आपके घर से कोई निकलता होगा. तो हम अक्सर बारिश में भीगने से बचने के लिए छाता का प्रयोगा करते हैं, चलिए जानते हैं आपकी राशि के हिसाब से कौन से छाते का कौन सा कलर आपके लिए शुभ होगा.

मेष राशि- इस राशि के लिए शुभ रंग हल्का गुलाबी, पीले तथा गहरा नीला रंग, मीन राशि का जातक के लिए यह समय काफी शुभ है. इन कलर का प्रयोग कर जीवन में आईं किसी भी परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है.

वृषभ राशि- इस राशि के लिए काला, नीला, बैंगनी और हरा रंग, इन कलर के छाते का प्रयोग करने से आपका भाग्य खुल जाएगा.

मिथुन राशि- इस राशि वाले लोगों को गहरे मटमैले या चमकीले सुनहरे, काले, गुलाबी, लाल, सफेद का छाता का प्रयोग करना चाहिए. इससे सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.

कर्क राशि- इस राशि वाले कोई भी रंग लेकिन काला रंग छाता प्रयोग करने से किसी भी प्रकार की नजर नहीं लगेंगी

सिंह राशि- इस राशि वाले गहरे नीले, पीले, नारंगी या रंग की छतरी का प्रयोग करने से आपको धन लाभ का सहयोग बन रहा है.

कन्या राशि- इस जातक के लोगों के लिए नीले, सफेद, गहरे हरे व हल्के पीले छाता के प्रयोग से किसी भी काली नजर नहीं लगेंगी.

तुला राशि – इस राशि के लोगों के लिए सफेद या गहरा नीला रंग यह रंग आपके जीवन में कई खुशिया लेकर आएगा

वृश्चिक राशि- इस राशि के लोगों को पर्पल, महरून, बॉटल ग्रीन, अंगूरी हरे रंग या रेडिश ब्लैक कलर

धनु राशि- इस राशि को लोगों वालों को नारंगी, केसरिया या हल्दी पीला (ऑफ व्हाइट क्रीम), पर्पल, सुनहरे रंग

मकर राशि- इस राशि के लोगों के लिए भूरा, ग्रे, नीला या फिरोजी कलर की छतरी से आपके जीवन में शांति आएगी

कुंभ राशि- इस राशि के लोगों के लिए हल्का गुलाबी, क्रीम, काला, सफेद तथा गहरे नीला रंग , कुंभ राशि के लोगों के लिए बारिश के मौसम में इन छातो का प्रयोग करना बहुत ही शुभ है. इस छाता का प्रयोग करने से घर से जिस काम के लिए निकलने वह काम पूरा हो जाएगा.

मीन राशि- इस राशि वालों को सफेद, हल्का हरे, गुलाबी रंग का छाता का प्रयोग करना चाहिए. इससे सभी रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.

फैमिली गुरु: मानसून में स्किन और बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे मनचाहा पार्टनर, सरकारी नौकरी के भी खुलेंगे रास्ते

फैमिली गुरु: जय मदान के इस उपाय से मिलेगी नौकरी में तरक्की और घर में शांति

Tags