नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पूजा करने की सही विधि के बारे में बात की गई है. शो में पूजा करते समय पूजा के दौरान होने वाली गलतियो के बारे में बताया है. साथ ही शो में यह भी बताया है कि किस तरह पूजा के समय किन किन कामों को नहीं करना चाहिए चलिए जानते है पूजा करने की सही विधि सूर्य, गणेश, दुर्गा, शिव और विष्णु, ये पंचदेव कहलाते हैं, इनकी पूजा सभी काम में की जानी चाहिए.
रोज पूजा करते समय इन पंचदेव का ध्यान करना चाहिए. इससे लक्ष्मी कृपा और समृद्धि प्राप्त होती है तुलसी के पत्तों को 11 दिनों तक बासी नहीं माना जाता है. इसकी पत्तियों पर हर रोज जल छिड़कर फिर भगवान को अर्पित किया जा सकता है. दीपक हमेशा भगवान की प्रतिमा के ठीक सामने लगाना चाहिए कभी-कभी भगवान की प्रतिमा के सामने दीपक न लगाकर इधर-उधर लगा दिया जाता है, जबकि यह सही नहीं है. घी के दीपक के लिए सफेद रुई की बत्ती उपयोग किया जाना चाहिए जबकि तेल के दीपक के लिए लाल धागे की बत्ती श्रेष्ठ बताई गई है. पूजन में कभी भी खंडित दीपक नहीं जलाना चाहिए. धार्मिक कामों में खंडित सामग्री शुभ नहीं मानी जाती है. शिवजी को बिल्व पत्र जरुर चढ़ाएं और किसी भी पूजा में मनोकामना की सफलता के लिए अपनी इच्छा के मुताबिक भगवान को दक्षिणा जरुर चढ़ानी चाहिए, दान करना चाहिए.
दक्षिणा अर्पित करते समय अपने दोषों को छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए. दोषों को जल्दी से जल्दी छोड़ने पर मनोकामनाएं जरुर पूरी होंगी. भगवान सूर्य की 7, श्रीगणेश की 3, विष्णुजी की 4 और शिवजी की 1/2 परिक्रमा करनी चाहिए. घर में या मंदिर में जब भी कोई विशेष पूजा करें तो अपने इष्टदेव के साथ ही स्वस्तिक, कलश, नवग्रह देवता, पंच लोकपाल, सप्त मातृका का पूजन भी जरुर करना चाहिए. घर में पूजन स्थल के ऊपर कोई कबाड़ या भारी चीज न रखें. भगवान शिव को हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही शंख से जल चढ़ाना चाहिए