Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर में आई ऐसे गुणों वाली लड़की तो बरसेगा धन और होगी बरकत

फैमिली गुरु: घर में आई ऐसे गुणों वाली लड़की तो बरसेगा धन और होगी बरकत

Family Guru tips: इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि यूं तो हर लड़की लक्ष्मी का रूप होती है लेकिन कुछ लड़कियों में ऐसे गुण होते हैं कि जिनके घर में आने के साथ ही अच्छा समय भी आ जाता है.

Girl with these qualities will bring money and prosperity in the house
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2018 19:03:01 IST

नई दिल्ली. हर लड़की अपने आप में सुंदर होती है. लेकिन कुछ लड़कियां तो महालक्ष्मी का साक्षात स्वरुप होती हैं. अगर वो आपको मिल जाएं तो आपकी किस्मत चमकने से कौन रोक सकता है. आइए जानते हैं कि शास्त्रों के मुताबिक किस तरह की लड़कियों को लक्ष्मी के समान माना गया है. अगर वो लड़की इस साल मिल जाए तो उसकी मर्जी से शादी कर लीजिएगा आपकी किस्मत बदल जाएगी.

1- आपने अगर मां लक्ष्मी की किसी भी तस्वीर या प्रतीमा पर गौर किया होगा तो आपको उनके बाल लंबे ज़रूर नज़र आए होंगे. लंबे बालों वाली लड़कियां उच्च कोटि की होती हैं. लड़कियों के लंबे और रेशमी बाल शुभ प्रतीक है.
2- लड़कियों की लंबी गर्दन मंगल की सूचक होती है. जिन लड़कियों की गर्दन लंबी होती है ऐसी लड़िकियों के बारे में कहा जाता है कि वो पूरे जीवन खुश रहती हैं.
3- जिन लड़कियों की नाभि गहरी और दाईं ओर मुड़ी हुई होती है. ऐसी लड़कियां शुभ मानी जाती हैं और वो महारानी की तरह जीवन बिताती हैं.
4- शास्त्रों के मुताबिक जिन लड़कियों का सिर यानि मस्तक बड़ा होता है वो भाग्यशाली मानी जाती हैं.
5- जिन लड़कियों के हाथ लंबे होते हैं ऐसी लड़कियां सौभाग्यशाली होती हैं और जिस घर में जाती हैं वहां सुख-समृद्धि लाती हैं.
6- जिन लड़कियों के कान लंबे होते हैं मान्यता के अनुसार ऐसी लड़कियां सुख और ऐश्वर्य से भरपूर जीवन बिताती हैं.
7- जिन लड़कियों के पैर मजबूत होते हैं,उन्हें भी सौभाग्यशाली माना गया है.
8- लंबे पैरों वाली लड़कियों के कदम देवी लक्ष्मी के समान शुभ माने जाते हैं.
9- जिन लड़कियों के पैरों की अंगूठे के बगल वाली उंगली उससे बड़ी होती है, ऐसी लड़कियां काफी भाग्यवान होती हैं.
अगर आपने किसी भी महिला को परेशान किया. उससे बुरा बर्ताव किया तो आपकी किस्मत आपसे रुठ जाएगी. इसलिए फीमेल्स की तरफ अपना व्यवहार अच्छा कीजिए.

फैमिली गुरु: नए फाइनेशियल ईयर पर करेंगे ये उपाय तो होगा मां लक्ष्मी का आगमन

Vaseline के इस तरह इस्तेमाल से आपकी पलकें बनेंगी लंबी, घनी और खूबसूरत

Tags