Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: वो अचूक उपाय जिन्हें करने से आप बन सकते हैं करोड़पति

फैमिली गुरु: वो अचूक उपाय जिन्हें करने से आप बन सकते हैं करोड़पति

इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में गरीबी दूर करने और करोड़पति बनने के उपाय बताये जाएंगे. करोड़पति बनना हर किसी की किस्मत में हो सकता है लेकिन कुछ गलतियां हमें करोड़पति बनने से रोक देते हैं. शो में करोड़पति बनने वाले लक्षणों पर भी बात की जाएगी. शो के अंत में करोड़पति ज्वैलरी शॉपिंग भी दिखाई जाएगी.

family guru
inkhbar News
  • Last Updated: December 8, 2017 17:54:18 IST

नई दिल्ली. अक्सर लोग बरसो से मेहनत करते हैं लेकिन अपनी किस्मत में पैसा नहीं जोड़ पाते. कुछ घरों में बरकत न होना सबसे बड़ी समस्या होती है. इसीलिए फैमिली गुरु शो में उन उपायों के बारे में बताया जाएगा जिन्हें कर आप करोड़पति बन सकते हैं. साथ ही बताया जाएगा कि किन लोगों की कुंडली में वो गुण हैं जिससे वो करोड़पति बन पाएंगे. इसके अलावा इसका लक्षण भी आपको बताउंगी. दरअसल आप करोड़पति बन सकते हैं लेकिन कुछ गलतियां ऐसा नहीं होने देती. वो कौन सी है जानेंगे. शो के अंत में करोड़पति ज्वैलरी शॉपिंग भी दिखाई जाएगी.

चावल को अक्षत भी कहा जाता है और अक्षत का अर्थ है अखंडित. जो टूटा हुआ न हो वही अक्षत यानि चावल माना गया है. शास्त्रों के मुताबिक ये पूर्णता का प्रतीक है. इसी वजह से सभी प्रकार के पूजन कर्म में भगवान को चावल अर्पित करना जरुरी माना गया है. इसके बिना पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती है.

किसी भी दिन सुबह जल्दी उठें. इसके बाद लाल रंग का कोई रेशमी कपड़ा लें. अब उस लाल कपड़े में पीले चावल के 21 दानें रखें. ध्यान रहें चावल के सभी 21 दानें पूरी तरह से अखंडित होना चाहिए यानि कोई टूटा हुआ दाना न रखें. उन दानों को कपड़े में बांध लें.

चावल को पीला करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल करें. इसके लिए हल्दी में थोड़ा पानी डालें. अब गीली हल्दी में चावल के 21 दानें डालें. इसके बाद अच्छे से चावल को हल्दी में रंग लें. चावल रंग जाए इसके बाद इन्हें सुखा लें. इस तरह तैयार हुए पीले चावल का उपयोग पूजन काम में करें

लाल कपड़े में 21 पीले चावल के दाने बांधने के बाद धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजन करें. पूजा में ये लाल कपड़े में बंधे चावल भी रखें. पूजन के बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छिपाकर रख लें. ऐसा करने पर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और धन संबंधी मामलों में चल रही रुकावटें दूर हो जाती हैं.

ऐसा करने पर पैसे की दिक्कत दूर हो जाती है. पर्स में किसी भी तरह की गलत चीज कभी ना रखें जो धर्म के मुताबिक भी गलत हो. इसके अलावा पर्स में चाबियां नहीं रखनी चाहिए. सिक्के और नोट अलग-अलग सही ढंग से रखे होने चाहिए. नोट के साथ बिल या दूसरे पेपर ना रखें.

फैमिली गुरु: इन अचूक उपायों को करने से जल्दी जागेगा आपका भाग्य

फैमिली गुरु: इन महाउपायों को करने से जल्द चमकती है किस्मत

Tags