Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे

Family Guru Jai Madaan: ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे. कहा जाता है की मकर संक्रांति के दिन सभी तरह की मनोकामनी पूरी होती है. दिन किए गए दान का पुण्य सौ गुना होकर प्राप्त होता है. अगर आप चाहते हैं कि भाग्य आपका साथ दे तो इस दिन कंबल, गर्म वस्त्र, घी, दाल-चावल की कच्ची खिचड़ी आदि का दान करें. गरीबों को भोजन करवाएं तो और भी जल्दी आपकी मनोकामना पूरी होगी.

jai madaan tips to get rid of tribulation
inkhbar News
  • Last Updated: January 13, 2019 21:09:57 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच महाउपाय जीवन की सभी पेरशानी को हमेशा हमेशा के लिए दूर कर देंगे. पहला महाउपाय- क्या घर में पैसे की कमी है. दूर करनी है. मकर संक्रांति की रात में अकेले में लाल वस्त्र पहन कर बैठें. सामने दस लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखकर एख बड़ा तेल का दीपक जला लें और हर कौड़ी को सिंदूर से रंग हकीक माला से इस मंत्र की पांच की पांच माला मंत्र जप करें मंत्र- ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट् इस प्रयोग से लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती है और आपके जीवन में फिर कभी धन की कमी नहीं होती

दूसरा महाउपाय- क्या कोई मनोकामना है. इस दिन किए गए दान का पुण्य सौ गुना होकर प्राप्त होता है. अगर आप चाहते हैं कि भाग्य आपका साथ दे तो इस दिन कंबल, गर्म वस्त्र, घी, दाल-चावल की कच्ची खिचड़ी आदि का दान करें. गरीबों को भोजन करवाएं तो और भी जल्दी आपकी मनोकामना पूरी होगी.

तीसरा महाउपाय- अब आपको मकर संक्रांति के दिन शुभ फल दिलाने वाला महाउपाय बताने जा रही हूं. मकर संक्रांति के दिन गुड़ एवं कच्चे चावल बहते हुए जल में प्रवाहित करना शुभ रहता है. अगर सूर्यदेव को प्रसन्न करना हो तो पके हुए चावल में गुड़ और दूध मिलाकर खाना चाहिए. ये उपाय करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करते है

चौथा महाउपाय- अगर आपको मोक्ष और पुण्य प्राप्त करना है. मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा, गुड, तिलकूट, गजक, रेवड़ी, और उड़द दाल की खिचड़ी खाने की मान्यता है. मकर संक्रांति के दिन खाने से पहले भगवान को भोग लगाना न भूलें. मोक्ष और पुण्य की प्राप्ति होती है.

पांचवा महाउपाय- • शिवजी या अपने कुल देवता की आराधना करें.
• उसके बाद सफेद तिल और गुड़ मिट्टी के मटके में डालें। इसे पीपल के पत्ते से ढकें.
• पीपल का पत्ता पेड़ से न तोड़े बल्कि जो ज़मीन पर गिरा हों वह लें.
• फिर इस मटके को किसी आक के पेड़ के पास दबा दें.
• ऐसा करने के बाद पीछे मुड़ कर न देखें
• घर आ कर पानी में थोड़ा केसर मिला कर उस जल से नहा लें.

Family Guru Jai Madaan: ये पांच उपाय हर काली नजर करेंगा आपकी रक्षा

Family Guru Jai Madaan: घर में कौन सा फर्नीचर कहां रखने से सौभाग्य आएगा

Tags