Inkhabar

Family Guru Jai Madaan: पति की बालों से कैसे पता चलेगा धोखा देंगे या नहीं

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पति धोखा देगा या नहीं इसके बार में उपाय बताए हैं. इस उपाय से पता चल जाएगा की आपका पति आपको धोखा तो नहीं दे रहा है. पुरुष के बाल घुंघरावे है तो वो Emotional और जिददी स्वभाव का होता है. ऐसे लोग धनवान और Flirtly होते हैं.

Jai Madaan tips help you to know your husband love
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2019 19:41:44 IST

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में जय मदान ने कई उपाय के बारे में बताया हैं.जय मदान ने शो मेें पति से मिल रहे धोखे के बारे में पता चल जाएगा. अगर किसी पुरुष के बाल घुंघरावे है तो वो Emotional और जिददी स्वभाव का होता है. ऐसे लोग धनवान और Flirtly होते हैं.
अगर किसी पुरूष के बाल रूखे और कठोर हो, तो वो शख्स कठोर और चालक स्वभाव का होता है. ऐसे पुरुषों की सबसे नहीं बनती.

अगर किसी व्यक्ति के बाल लम्बे और मजबूत हैं, तो वो काफी मिलनसार होगा. लेकिन ऐसे पुरुषों को करियर में काफी संघर्ष करना पड़ता है. जिन पुरुषों के बाद सॉफ्ट हैं.वो पुरुष ईमानदार, भरोसेमंद और भावुक होते हैं.

जिन पुरुषों के बाद चमकीले हो, वो चंचल, तेज दिमाग वाले होते हैं. ऐसे पुरुष महिलाओं के प्रति ज्यादा आकर्षित रहते हैं.
जिन पुरुषों के बाल घने होते हैं. वो अपने फील्ड में एक्सपर्ट होते हैं. जिस पुरुष के बाल कम होते हैं. वो या तो अमीर या फिर गरीब होता है. इसमें बीच की स्थिती नहीं होती.

लाल गूलाब का फूल एक गिलास पानी में रखकर अपनी टेबल पर रखें तथा एक फूल अपनी जेब में सफेद रूमाल में बांधकर रखें. जिससे भी आपको काम करवाना है उसे मिलने से पहले गुलाब के फूल पर ऊँ आदित्याये नम: कहकर फूंक मार दें. वो गुलाब उसी शख्स को गिफ्ट कर दें जिससे काम करवाना है. अगर आपका काम सच्चा है और कोई झूठ नहीं है तो आपका काम जरुर बन जाएगा

Family Guru Jai Madaan: धनवान बनने के ये पांच जय मदान महाउपाय

Family Guru Jai Madaan: मकर संक्रांति पर ये उपाय करने से जागेगा भाग्य

Tags