Inkhabar

फैमिली गुरु: पैसों की तंगी को दूर करेगा ये महाउपाय

इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया गया है. इन पांच महाउपाय को करने से आपकी सभी परेशानी दूर हो जाएगी. दुकान और कारोबार अच्छा नहीं चल रहा दुकान या कारखाने के पूजन स्थल में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अमृत सिद्ध या सिद्ध योग में श्री धनदा यंत्र स्थापित करें.

Jai Madaan Maha Upay make your life
inkhbar News
  • Last Updated: October 4, 2018 18:39:13 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के पॉपुलर शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. जय मदान के बताए हुए उपाय करने से कारोबार अच्छे चलेगा. क्या गरीबी पीछा नहीं छोड़ रही अमीरी दूर दूर तक नजर नहीं आ रही एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी को स्नान कराया जाएगा उसकी गरीबी दूर होती है

पहला महाउपाय- क्या दुकान और कारोबार अच्छा नहीं चल रहा दुकान या कारखाने के पूजन स्थल में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अमृत सिद्ध या सिद्ध योग में श्री धनदा यंत्र स्थापित करें. फिर रोज केवल धूप देकर उनके दर्शन करें, कारोबार में लाभ होने लगेगा.

दूसरा महाउपाय- क्या ससुराल में सुखी रहना है गुरुवार या मंगलवार को सात गाँठ हल्दी और थोड़ा-सा गुड इसके साथ पीतल का एक टुकड़ा इन सबको मिलाकर पोटली में बांधें तथा ससुराल की दिशा में फेंक दें तो वहां हर तरह से शांति और सुख रहता है.

तीसरा महाउपाय- क्या बेटी की उम्र निकली जा रही लेकिन शादी नहीं हो रही देवोत्थान एकादशी कच और देवयानी की मिट्टी की मूरतें बनाकर उन मूर्तियों में हल्दी, चावल, आते का घोल लगाकर उनकी पूजा करके उन्हें एक लकड़ी के फट्टे से ढक लेते हैं. फिर उस फट्टे पर कुमारी कन्या को बिठा दिया जाता है तो उसका विवाह हो जाता है.

चौथा महाउपाय- क्या गरीबी पीछा नहीं छोड़ रही अमीरी दूर दूर तक नजर नहीं आ रही एक पानी भरे घड़े में राई के पत्ते डालकर इस जल को अभिमंत्रित करके जिस भी किसी को स्नान कराया जाएगा उसकी गरीबी दूर होती है

पांचवा महाउपाय- क्या आप चाहते हैं आपको सपने में भविष्य पता चल जाए जिस पेड़ पर अमर बेल हो, उसकी सात परिक्रमा कर अमर बेल्युक्त एक लकड़ी को तोड़ लाएं. फिर उस लकड़ी को धुप देकर जला दें तथा लता को सिरहाने रखकर विचार करते हुए सो जाएं तो सपने में भविष्य पता चलेगा

फैमिली गुरु: चेहरे की ठोड़ी बताएगी सामने वाला धनवान बनेगा या कंगाल

 

 

Tags