Inkhabar

Family Guru Jai Madaan: सुख समृद्धि बढ़ाने वाले पांच महाउपाय

Family Guru Jai Madaan: इंडिया न्यूज के पॉपुलर के शो फैमिली गुरु में जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच महाउपाय करने से जीवन की सभी परेशानी खत्म हो जाएगी. बार बार हो गी एक्सीडेंट से बचने के उपाय बताए हैं. वहीं सुख समृद्धि नहीं आ रही है, सुख समृद्धि घर में लान के लिए जय मदान ने पांच महाउपाय के बारे में बताया है.

these Five upay for prosperity in home
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2018 21:16:20 IST

नई दिल्ली. Family Guru Jai Madaan: इंडिया के पॉपुलर शो इंडिया न्यूज में पांच महाउपाय के बारे में बताया है. ये पांच महाउपाय जीवन की सभी परेशानी को दूर कर देंगे. पहला महाउपाय- क्या बार बार एक्सीडेंट या दुर्घटना हो रही शुक्ल पक्ष (अमावस्या के तुरंत बाद का पहला) के प्रथम मंगलवार को 400 ग्राम दूध और इतनी ही चावल किसी जरुरतमंद को दान करें. ये उपाय लगातार सात मंगलवार करें, दुर्घटना होना बंद हो जाएगा.

दूसरा महाउपाय- क्या किस्मत नहीं चमक रही ,सुबह कुल्ला किए बिना पानी, दूध या चाय ना पिएं. साथ ही उठते ही सबसे पहले सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों के दर्शन करें. इससे सेहत तो सही रहेगा ही, भाग्य भी चमक उठेगा.

तीसरा महाउपाय- क्या घर में सुख-समृद्धि नहीं आ रही एक मिट्टी के सुंदर से बर्तन में कुछ सोने-चांदी के सिक्के लाल कपड़े में बांधकर रखें. इसके बाद बर्तन को गेहूं या चावल के भर कर घर के वायव्य उत्तर-पश्चिम कोने में रख दें. ऐसा करने से घर में धन का कभी कोई कमी नहीं रहेगी

चौथा महाउपाय-क्या शादीशुदा जिंदगी सुखी नहीं है .शादी के बाद जब कन्या विदा हो रही हो तो एक लोटे में गंगाजल, थोड़ी सी हल्दी, एक पीला सिक्का लेकर लड़की के सिर के ऊपर से 7 बार उसार कर उसके आगे फेंक दें. उसका शादीशुदा जीवन हमेशा सुखी रहेगा

पांचवा महाउपाय- क्या बार बार बीमार हो रहे सुई लगा नींबू किसी बीमार के सिर पर से 7 बार उसार कर चौराहे पर रख देना चाहिए. इससे बीमारी ठीक होगी लेकिन डॉक्टर को दिखा दिया करिए. इलाज सबसे ज्यादा जरुरी है

Tags