Inkhabar

फैमिली गुरु: घर पर बिना किसी साइड इफेक्ट्स के हटाएं तिल

शरीर पर तिलों को लेकर अलग अलग विचार होते हैं. शरीर के अलग अलग हिस्से पर तिल होने का अर्थ भी अलग ही बताया जाता है. लेकिन जब ये तिल जरूरत से ज्यादा हो जाए तो ये मुसीबत बन जाते हैं. जानिए तिल हटाने के घरेलु उपाय.

use these Jai Madaan Tips for success in life
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2018 22:50:31 IST

नई दिल्ली. आपने अक्सर शरीर पर तिल होने के बारे में सुना होगा. शरीर पर तिलों को लेकर अलग अलग विचार होते हैं. तिल को ज्योतिषी दृष्टि से भी अलग अलग मायने होते हैं. लेकिन तिल अगर जरूरत से ज्यादा हो जाए तो ये मुसीबत बन जाते हैं. इस समस्या को लेकर इंडिया न्यूज के शो फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने तिल हटाने के घरेलु उपाय बताए. जिनके द्वारा आसानी से घर पर ही तिल हटाए जा सकते हैं.

तिल हटाने के घरेलु आसान उपाय

1) रात को सोते समय पहले चेहरे को अच्छे से धो लीजिये और इसके बाद सेब के सिरके से चेहरे पर हल्की- हल्की मसाज कीजिये और इसे रात भर लगा रहने दें. सुबह उठ कर चेहरे को धो लें. रोजाना ऐसा करने से तिल धुंधले पड़ते हैं और एक दिन जड़ से खत्म हो जाएंगी.
2) लहसुन का पेस्ट
लहसुन की एक या दो कली का पेस्ट बनाइये और इसे तिल की जगह पर रख लीजिये इसके बाद इस पर एक बैंडेड लगा लीजिये. रात भर इसे ऐसे ही रहने दें. तिल हटाने का ये कारगर तरीका है.
3) केले का छिलका
केले के छिलके का एक टुकड़ा लीजिये और इसके अंदर वाला हिस्सा तिल पर रख कर ऊपर से बैंडेड रख लीजिये। रात भर इसे ऐसे ही रहने दें। इस तरह से तिल जड़ से सूख कर निकल जाएगा.

फैमिली गुरु: अगर आपके शरीर के इस हिस्से पर है तिल तो समझिए आपका करोड़पति बनना तय

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दिलवाएंगे नौकरी में सफलता

Tags