Inkhabar

फैमिली गुरु: ये 5 महाउपाय दिलाएंगे पैसे की तंगी से छुटकारा

इंडिया न्यूज के नंबर 1 शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बताया गया है. इन महाउपाय को करने से सभी तरह की परेशानी दूर हो जाएगी. घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

Family Guru: know pitru paksha 2018 bless you
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2018 19:12:14 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय के बारे में बात की गई है ये पांच महाउपाय घर में हो रहे सभी तरह के कलेश को दूर करेंगा साथ ही घर में धन की तंगी को हमेशा के लिए खत्म करेंगा.

पहला महाउपाय- क्या आपके घर से लक्ष्मी रुठ गई हैं. पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष पर मां लक्ष्मी का आगमन होता है. कहते है कि जो पीपल के पेड़ पर कुछ मीठा रखकर मीठा जल अर्पण करके धूप अगरबत्ती जला कर मां लक्ष्मी का पूजन करें और माता लक्ष्मी को अपने घर पर निवास करने के लिए आमंत्रित करें तो उस पर लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहती है.

दूसरा महाउपाय- क्या पैसे की तंगी दूर नही हो रही. तो पूर्णिमा का दूसरा महाउपाय जानिए. पूर्णिमा पर चंद्रमा जिस समय दिखना शुरु हो कच्चे दूध में चीनी और चावल मिलाकर “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” का जप करें चंद्रमा को देखते हुए. पैसे की दिक्कत दूर होगी.

तीसरा महाउपाय- क्या घर में गलत लोग आकर नजर लगा जाते हैं. तो जानिए आपको क्या करना है. पूर्णिमा पर हल्दी में थोडा पानी डालकर उससे घर के मुख्य दरवाज़े या प्रवेश द्वार पर ॐ बनायें.

चौथा महाउपाय- पूर्णिमा के दिन शिवलिंग पर शहद, कच्चा दूध, बेलपत्र, शमी और फल चढ़ाने से भगवान शिव की सदैव कृपा बनी रहती है. पूर्णिमा के दिन घिसे हुए सफ़ेद चंदन में केसर मिलाकर भगवान शंकर को अर्पित करने से घर से कलह और अशांति दूर होती है

पांचवा महाउपाय- पूर्णिमा को चन्द्रमा के उदय होने के बाद साबूदाने की खीर मिश्री डालकर ,बनाकर माँ लक्ष्मी को उसका भोग लगाएं फिर उसे प्रसाद के रूप में वितरित करे, धन आगमन का रास्ता खुलेगा.

फैमिली गुरु: पितृपक्ष में पितरों को प्रसन्न करने वाला मुहूर्त जानिए

फैमिली गुरु: ये पांच महाउपाय दिलाएंगे जीवन में तरक्की

Tags