Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पैसों की तंगी से हो रही हैं परेशानी, ये महाउपाय दिलाएगा आपको छुटकारा

फैमिली गुरु: पैसों की तंगी से हो रही हैं परेशानी, ये महाउपाय दिलाएगा आपको छुटकारा

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपकी सारी परेशानी दूर हो जाएंगी. साथ ही अगर आपकी बेटी की शादी नहीं हो रही हैं तो उसके लिए खास उपाय अपना कर शादी पर से बाधा दूर हो जाएंगी.

Family guru: Money is getting tight from the hassle, this tips will give you relief
inkhbar News
  • Last Updated: May 20, 2018 18:33:10 IST

नई दिल्ली. क्या आपको भी हमेशा कोई न कोई परेशानी घेरे रहती है और लेकिन आपके पास उससे छुटकारा पाने का कोई उपाय नहीं हैं. क्या आपके घर में भी बेटी की शादी नहीं हो रही है तो जानिए भगवान शिव को क्या चढ़ाने ले आपरी मनोकामना पूरी होंगी. आज फैमिली गुरु में जय मदान ने आपकी इन्हीं परेशानियों के महाउपाय बताए है जिसे जान लेने से आपकी सभी परेशानियां भी दूर हो जाएंगी और साथी ही आपकी बेटी की शादी भी पक्की हो जाएगी.

पहला महाउपाय

क्या कोई ना कोई परेशानी घेरे रहते हैं तो इसके लिए अपनाए सबसे सरल उपाय. एक तांबे के बर्तन में आप जल भर कर उसमें थोडा सा लाल चंदन मिला दें . उस बर्तन को सिरहाने रख कर रात को सो जाए. सुबह उसे जल को तुलसी के पौधे पर चढा दें. धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होगी.

दूसरा महाउपाय

अब आज का दूसरा महाउपाय जानने का वक्त हो गया है. क्या आपकी लड़की की शादी नहीं हो रही है. अगर ऐसा है तो पूजा वाले 5 नारियल लें. भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें.विवाह की बाधायें अपने आप दूर होती जाएंगी.

तीसरा महाउपाय

अब तीसरे महाउपाय से जुड़ा सवाल जानते हैं. क्या आपका भी मालामाल होने का योग नहीं बन रहा. ऐसे में सबसे अच्छा उपाय यह है कि घर की सुहागन महिला गुरूवार को दूसरी जरुरतमंद सुहागिन महिला को, सुहाग के 16 सामान दान करें. सुहागिन महिला को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में 5 गुरूवार ऐसा करने से आपके मालामाल होने के योग बनने लगेंगे.

चौथा महाउपाय

अब चौथे महाउपाय की बात करते हैं. क्या आपका कारोबार या दुकान में घाटा हो रहा है और कोशिशें करने के बाद भी फायदे के योग नहीं बन रहे, तो जाने ले इसका उपाय. 6 शुक्ल पक्ष में किसी भी दिन अपनी फैक्ट्री या दुकान के दरवाजे के दोनों तरफ बाहर की ओर थोडा सा गेहूं का आटा रख दें. ध्यान रहे ऐसा करते हुए आपको कोई देखे नही. इससे आपको फायदा होना शुरू हो जाएगा.

पांचवा महाउपाय

अब आज का आखिरी पांचवा महाउपाय. घर में पैसे की कमी हो रही है और आप धनवर्षा चाहते हैं. इसके लिए आप अपने घर, दुकान या शोरूम में एक सजावट का फव्वारा रखें. एक मछलीघर जिसमें 8 सुनहरी व एक काली मछ्ली हो वह रखें. इसको उत्तर या उत्तरपूर्व दिशा की ओर रखें. यदि कोई मछ्ली मर जाए तो उसको निकाल कर नई मछ्ली लाकर उसमें डाल दें और हां मछली की सेवा कीजिए. कभी भी जानवर को नुकसान ना पहुंचाएं हमेशा उन्हें प्यार से रखिए.

फैमिली गुरु: अगर घर के सदस्य में दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान

फैमिली गुरु: इन मंत्रों के जप से दूर होंगे घर के क्लेश और आएगी शांति

Tags