Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • Family Guru on karwa chauth 2018: पति पत्नी के रिश्ते और बनाएगा ये उपाय मजबूत, दूरियां बदल जाएगी प्यार में

Family Guru on karwa chauth 2018: पति पत्नी के रिश्ते और बनाएगा ये उपाय मजबूत, दूरियां बदल जाएगी प्यार में

Family Guru on karwa chauth 2018: इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने 5 महाउपाय के बारे में बताया. जो करवा चौथ, पति पत्नी के रिश्ते से जुड़े थे. इन आसान उपायों को करने के लिए पढ़े ये खबर.

know these jai madaan tips on Karwa Chauth
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2018 21:56:18 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम फैमिली गुरु में एस्ट्रोलॉजर जय मदान ने 5 महाउपायों के बारे में बताया. ये महाउपाय करवा चौथ, पति पत्नी के रिश्ते, पति की लंबी उम्र करने पर आधारित हैं. पढ़िए 25 अक्टूबर 2018 के एपिसोड के उपाय और पूरा फैमिली गुरु शो.

पहला महाउपाय

करवाचौथ आने में बस दो दिन बाकी हैं. और आज से मैं रोज वो पांच महाउपाय बताउंगी. जो पति पत्नी की जिंदगी में प्यार बढ़ाएंगे. शादीशुदा जिंदगी को और ज्यादा रोमांटिक बनाएंगे.. तो सदा सुहागिन बने रहने का महाउपाय जान लीजिए. शादीशुदा औरतें सुबह-सुबह उठ कर नहा लें और अपने पति के फोटो के सामने बैठ कर मिटटी के बर्तन मैं थोड़ा पानी ले और एक मंत्र बता रही हूं उसके रोज एक माला जप करे, पहले मंत्र करें ओम ओम ह्रीं, ओम क्रीं ओम ह्रीं
ओम स्वाह। फिर स्त्री अपना नाम ले. इस मंत्र का एक से अधिक माला जप भी कर सकती है. जप करने के बाद पानी को दो भागो मैं बाट दे एक तो सूर्य को अर्पित कर दें और दूसरे भाग को खुद पी लें. सुहाग बना रहेगा.

दूसरा महाउपाय
क्या पति पत्नी के रिश्ते में मनमुटाव बढ़ता ही जा रहा है. शुक्ल पक्ष में शुरु करें. एक पान का पत्ता लें. उस पर चंदन और केसर का पाउडर मिलाकर रखें. फिर दुर्गा जी की फोटो के सामने बैठकर दुर्गा स्तुति में से चंडी स्त्रोत का पाठ 43 दिन तक करें. पाठ करने के बाद चंदन और केसर जो पान के पत्ते पर रखा था उसका तिलक अपने माथे पर लगाएं… और फिर तिलक लगाकर अपने पति के सामने जाए. और अगर आपके पति आपके सामने ना हों तो उनकी फोटो के सामने जाएं. पान का पत्ता रोज नया लें.जो कि साबुत हो और कहीं से कटा फटा नहीं हो. रोज किए गए पान के पत्ते को अलग किसी जगह रखे. फिर 43 दिन बाद उन पान के पत्तों को एक साथ बहते पानी में बहा दें. आपके बीच की प्यार बढ़ने लगेगा.

तीसरा महाउपाय

क्या पति की लम्बी उम्र नहीं होगी इसका डर लगता है ?औरतों के लिए चंद्रमा की पूजा विशेष फलदाई है. पत्नि पति के साथ मधुर संबंध स्थापित करने के लिए और उनकी लम्बी उम्र के लिए चंद्र मंत्र- ॐ सों सोमाय नम:. का रोज एक माला जप करें ये मंत्र इतना असरदार है कि आपके पति पर आने वाले बड़े संकट दूर होंगे.

चौथे महाउपाय
क्या पति पत्नी के बीच अनबन चल रही है. रिश्ता मजबूत नहीं हो रहा. सोमवार को भगवान शिव को खीर का भोग लगाएं। 11 सोमवार नियमित रूप से 9 लड़कियों को खीर का प्रसाद दें.

पांचवा महाउपाय

क्या आप अपने पति को अमीर बनाना चाहती हैं ?अगर आपके पति की कमाई घर चलाने के लिए काफी नहीं है तो आप 21 शुक्रवार 9 साल से कम वर्ष की लड़कियों को खीर और मिश्री का प्रसाद बांटें.

Family Guru Karwa Chauth 2018: शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने वाले 5 महाउपाय

Family Guru Karwa Chauth 2018: करवाचौथ पर गोरा बनाने वाले जबरदस्त तरीके

Tags