Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए सावन में आपकी हथेली पर कहां दिखते हैं धनवान बनने के संकेत

फैमिली गुरु: जानिए सावन में आपकी हथेली पर कहां दिखते हैं धनवान बनने के संकेत

इंडिया न्यूज खास शो फैमिली गुरु में सावन के महीने में जीवन में खुश रहने के उपाय के बारे में बताया गया है. साथ ही शो में हेथली की रेखा पर बात की गई है हेथली में किस रेखा से होगी जीवन में धन की वर्षा.

family guru on palmistry line make you rich in sawan
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2018 19:27:23 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में सावन के महिने में हस्तरेखा के बारे में बताया गया है कि अगर आपके दाहिने हाथ में बुध से निकलने वाली रेखा चंद्र के पर्वत से मिलती हुई नजऱ आती हो और जिनकी जीवनरेखा भी चंद्र पर्वत पर जाकर रुक जाती हो. तो समझ लीजिए कि आपका भाग्य एक दम से मुड़ेगा जिसके वजह से आपको ज्यादा धन की प्राप्ति होगी. अगर आपकी हस्तेरेखा में भाग्यरेखा एक से अधिक है तो समझ लीजिए कि आपके ऊपर सभी ग्रह पूरी तरह से नजर रखे हुए है. इसके वजह से आपको काफी फायदा होगा

A से लेकर Z तक के इन 26 बातों में से ज्यादातर बातों को भी लाइफ में फॉलो करेंगे तो आपको खुशियां जरुर मिलेंगी. तो आइए खुशियों का A टू Z जानते हैं.

A गमले में पौधा जरूर लगाएं, B सुबह नींबू की चाय पिएं, C अपने काम से खुश रहें, D ऑफिस में फॉर्मल कपड़े पहनकर जाएं, E मां के खाने की तारीफ करें, F सुबह फुटबॉल खेलें, G मुश्किल होने पर पापा से सुझाव मांगें, H तरबूज जरूर खाएं, I ऑफिस में मूड ठीक रखें, J सुबह आरती जरूर करें, K ज्यादा बातें ना करें, L पापा को कुछ गिफ्ट दें, M पानी ज्यादा बर्बाद ना करें, N किसी का दिल ना दुखाएं, O रात को एक रोटी कम खाएं, P कुछ पेंटिंग करें, Q बाहर की चीजें ना खाएं, R फ्रिज में गैरजरूरी सामान ना रखें, S रात को देर तक ना जागें, T कोई कॉमिक सीरियल देखें, U घर के बुजुर्गों की सेवा करें, V बिना चीनी वाला दूध पिएं, W अपने लिए कुछ खरीदें, X मोबाइल फोन कम इस्तेमाल करें, Y शाम को पार्क में घूमें, Z घर को साफ रखें

फैमिली गुरु: भगवान शिव के महीने सावन में करें ये खास उपाय, हर काम में मिलेगी कामयाबी

फैमिली गुरु: कालसर्प दोष निवारण के लिए इन अचूक उपायों का करें इस्तेमाल

फैमिली गुरु: मेष, वृषभ, मिथुन से लेकर मीन राशि के सभी जातक सावन में अपनी राशि के हिसाब से करें पूजा

Tags