Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: पति हैं दूसरी औरत के प्यार में तो अपनाएं ये उपाय, बढ़ेगा पति-पत्नी का प्यार

फैमिली गुरु: पति हैं दूसरी औरत के प्यार में तो अपनाएं ये उपाय, बढ़ेगा पति-पत्नी का प्यार

इंडिया न्यूज के नंबर 1 शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय पर बात की गई हैं, अगर आपके पति का किसी दूसरी औरत के प्यार में है तो हर रविवार को बेडरुम में गूगल की धूनी देने आपके रिश्ते में प्यार बढ़ जाएगा. वहीं अगर आपके अपने जीवनसाथी से नहीं बन रही है तो अपने जीवनसाथी को डॉल्फिन मछलियां गिफ्ट दें मधुरता बढ़ जाएगी.

Family Guru: know Radha Ashtami 2018 Puja Vidhi
inkhbar News
  • Last Updated: September 17, 2018 19:54:17 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास शो फैमिली गुरु में पांच महाउपाय पर बात की गई है. इन पांच महाउपाय में पति के किसी दूसरी औरत के प्यार में है और लड़ाई- झगड़ा करते हैं. तो ऐसे में महिलाए हर रविवार को बेडरुम में गूगल की धूनी देने आपके रिश्ते में प्यार बढ़ जाएगा. क्या आपकी अपने जीवनसाथी से नहीं बन रही है तो अपने जीवनसाथी को डॉल्फिन मछलियां गिफ्ट दें मधुरता बढ़ जाएगी.

पहला महाउपाय- क्या आपके पति का किसी और औरत से रिलेशन है? अगर किसी औरत के पति किसी दूसरी औरत से प्यार करते है और अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा करते हैं तो ऐसी महिलाओं को हर रविवार को अपने घर और बेडरूम में गूगल की धूनी देनी चाहिए. धूनी देने के पहले मन ही मन दूसरी औरत का नाम लेकर प्रार्थना करनी चाहिए कि आपके पति उसके प्रभाव से मुक्त हो जाएं। जल्दी ही उन दोनों का आपसी संबंध टूट जाएगा.

दूसरा महाउपाय- क्या आपकी अपने जीवनसाथी से नहीं बन रही? डॉल्फिन मछलियां अपने जीवनसाथी को भेंट में देने से वैवाहिक जीवन में मधुरता बढ़ती है . रियल डॉल्फिन नहीं देनी. बल्कि डॉल्फिन मछलियों का चित्र या मूर्ति बैडरुम में पूर्व या पश्चिम दिशा में रखिए. फेंग शुई के अनुसार मेंडेरियन बत्तख का जोड़ा नवविवाहित जोड़े के बैडरुम में रखने से भी पार्टनर में प्यार बढ़ता है.

तीसरा महाउपाय- अगर आपकी बेटी की शादी में देरी हो रही है तो आज का ये तीसरा महाउपाय आपके बड़े काम का है बेटी की विवाह में देरी हो रही है ?
अगर किसी लड़की की शादी में देरी हो रही हैं तो उसे अपने घर के वायव्य दिशा में सोना चाहिए. इस उपाय को करने से कन्या का विवाह बिना किसी रुकावट के जल्दी हो जायेगा. इसके अलावा जब कन्या के पिता जब तक लडके वालों के घर से लौटकर वापस न आ जाये, तब तक उसे अपने बाल खुले रखने चाहिए. आसान टोटका है करके देखिए.

चौथा महाउपाय- क्या मंगल दोष की वजह से पति पत्नी में नहीं बनती? देखिये मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति माना जाता है और किसी की कुंणली में अगर मंगल ग्रह का दोष है तो उसका स्वभाव हमेशा चिड़चिड़ा रहता है अपने पार्टनर से झगड़ा करता रहता है तो ये उपाय करिए हर रोज सुबह पानी में लाल फूल डालकर शिव जी को अर्पित करें. – लाल आसन पर बैठकर शिव जी के मंत्र का जाप करें.- मंत्र है – ‘ॐ नमो भगवते रुद्राय.’. 15 दिन तक ये उपाय करे देखिये आपके पार्टनर का स्वभाव अच्छा होने लगेगा

पांचवा महाउपाय- क्या शादी के बाद पार्टनर की सेहत खराब रहती है? देखिये ऐसा कुंडली की वजह से होता है ज्योतिषों को दिखाएंगे तो वो ये कहेगा कि मंगल की स्थिति खराब है तो मैं आपको इसे ठीक करने का उपाय बता रही है आपके पार्टनर की सेहत एकदम ठीक हो जाएगी. हर – रोज सुबह शिवजी को तांबे के लोटे से पानी अर्पित करें. जल चढ़ाने के बाद “ॐ हौं जूं सः” का जाप करें. थोड़ा सा जल बचा लें और इसे प्रसाद की तरह ग्रहण करें. देखिये सारी बीमारियां दूर हो जाएंगी लेकिन डॉक्टर की सलाह जरुर लेते रहें

फैमिली गुरु: महालक्ष्मी को प्रसन्न करने के ये 5 अचूक उपाय

फैमिली गुरु: बेहद सस्ते में किचन का सामान आपको बनाएगा खूबसूरत, पढ़िए जय मदान ब्यूटी टिप्स

Tags